आरयू वेब टीम। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया है। गोलियां लगने के बाद सुखदेव को मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गोलियां लगने से सुखदेव सिंह के अन्य सहयोगी भी घायल हुए हैं। वहीं दिनदहाड़े हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दूसरी ओर हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस के अलावा आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे श्याम नगर जनपथ स्थित घर पर थे। इसी दौरान वहां पहुंचे बदमाशों ने बातचीत के बाद गोगामेड़ी व उनके सहयोगी को गोलियों मार दी। गोली की आवाज सुन आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। गोगामेड़ी को तुरंत मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त गोगामेड़ी के साथ मौजूद अजीत सिंह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- पत्नी-बच्ची के सामने घर के बाहर इंस्पेक्टर की गोली मार हत्या, लखनऊ में बदमाशों ने मनाई खून से दिवाली, पुलिस ने इन बिंदुओं पर शुरू की जांच
वहीं इस हत्याकांड पर जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। क्रॉस फायर में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है, जो जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था और एक कपड़े की दुकान चलाता है। बाकी दो हमलावर स्कूटी छीन कर फरार हो गए हैं।
हमलावर सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करने के बाद अंदर गए थे। सुबह गोगामेड़ी के कहने पर ही उन्हें अंदर बुलाया गया था। हमलावर गोगामड़ी से बातचीत ही कर रहे थे फिर थोड़ी ही देर में उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां चला दी और उनकी मौत हो गई।