आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पटियाली थाना क्षेत्र के दरियागंज में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से सात बच्चों समेत 22 श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की आवाज और चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव शुरू किया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के दरियावगंज पटियाली मार्ग के बीच पड़ने वाले गढ़इया गांव के पास हुई। जहां एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव छोटे कस के रहने वाले लोग पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने कासगंज की पटियाली तहसील क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर जा रहे थे। तभी शनिवार सुबह करीब दस बजे दरियावगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़िया के निकट एक वाहन से टक्कर होने से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
यह भी पढ़े- प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की कंटेनर से टक्कर, दो की मौत, आठ घायल
ट्रैक्टर ट्रॉली में तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु सवार थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और ग्रामीणों ने तालाब में डूबे लोगों को बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को तालाब से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया गया।
घायलों को पहले जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।
कासगंज हादसे में इनकी गई जान-
1 – शकुंतला देवी पत्नी वीरपाल उम्र 70 वर्ष
2 – उसमा पत्नी शिवम उम्र 24 वर्ष
3 – मीरा पत्नी दिग्विजय सिंह चौहान उम्र 65 वर्ष
4 – सपना पत्नी गौरव उम्र 22 वर्ष
5 – पुष्पा पत्नी सत्येंद्र उम्र 45 वर्ष,
6 – शिवम पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष
7 – देवासी पुत्री शिवम उम्र 6 वर्ष
8 – दीक्षा पुत्री रजनेश उम्र 19 वर्ष
9 – गायत्री पत्नी रजनीश उम्र 52 वर्ष
10 – श्याम लता पत्नी रणवीर उम्र 40 वर्ष
11 – सुनैना पुत्री हरीश उम्र 10 वर्ष
12 – गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल 75 वर्ष,
13 – सिद्धू पुत्र गौरव उम्र डेढ़ वर्ष
14 – कुलदीप पुत्र मुकेश उम्र 7 वर्ष
15 – संध्या पुत्री मुकुट उम्र 5 वर्ष
16 – शिवांगी पत्नी राजेश उम्र 25 वर्ष
17 – मीरा पत्नी राजपाल उम्र 55 वर्ष
18 – कार्तिक पुत्र राजेश 4 वर्ष
19 – पायल पुत्री राजेश दो महीने की
20 – लड्डू पुत्र मुकुट 3 वर्ष
21 – अंजलि पत्नी मुकुट 24 वर्ष,
22 – जवित पत्नी संजीव उम्र 25 वर्ष