आरयू वेब टीम। शौर्य दिवस के मौके पर आज जहां जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा व पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने प्रधामंनत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी-बड़ी बात करने वाला बताने के साथ ही कहा है कि कश्मीर से पंडितों का लगातार पलायन हो रहा है, कश्मीर में इस साल 30 टारगेटेड किलिंग हो चुकी है।
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने आज इस बारे में ट्विट करते हुए अपनी बात लोगों के सामने रखी। राहुल ने कहा कि इस साल कश्मीर में 30 टारगेटेड किलिंग्स हो चुकी हैं। पंडितों का पलायन तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- महिला टीचर के बाद कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में कर दी मैनेजर की गोली मारकर हत्या
यूपीए के अच्छे कामों को भाजपा ने कर दिया बर्बाद
साथ ही राहुल ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आज यह भी कहा कि भाजपा ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है। सत्ता में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं।
कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दूर करने के लिए क्या कदम उठाएं
वहीं इससे पहले आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्र को श्वेत पत्र लाकर यह बताना चाहिए कि उसने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा था कि कश्मीरी पंडितों का लगातार पलायन हो रहा है। पिछले 10 महीने में 30 कश्मीरी पंडित मारे जा चुके हैं। शोपियां, जहां 32 साल से कश्मीरी पंडितों के परिवार रुके रहे, उन्हें भी वहां से निकलना पड़ा।
यह भी पढ़ें- शौर्य दिवस पर बोले राजनाथ सिंह, “धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं”
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि मोदी सरकार अगर इसे सामान्य स्थिति कहती है तो उन्हें आंखें खोल लेनी चाहिए। 30 टार्गेट किलिंग पर प्रधानमंत्री को जवाब देना पड़ेगा।