शौर्य दिवस पर बोले राजनाथ सिंह, “धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं”

खून बहाया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते राजनाथ सिंह।

आरयू वेब टीम। कश्मीरियत के नाम पर आतंकवाद का जो तांडव इस प्रदेश ने देखा, उसका कोई वर्णन नहीं किया जा सकता है। अनगिनत जानें गईं, और अनगिनत घर उजड़ गए। धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं। आतंकवाद को अकसर कई लोगों ने मजहब से जोड़ने की कोशिश की है। उक्‍त बातें आज भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘शौर्य दिवस’ के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के बडगाम में कही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा आजादी के बाद से ही, धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला यह प्रदेश, कुछ स्वार्थपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ गया, और एक सामान्य जीवन जीने के लिए तरस गया था। इसी स्वार्थपूर्ण राजनीति के चलते, पूरे प्रांत को लंबे समय तक अंधेरे में रख दिया गया।

उन्‍होंने आगे कहा कि आजादी के बाद कुछ स्वार्थी तत्त्वों ने कश्मीरी समाज को अनेक हिस्सों में बांट दिया था। कश्मीरी समाज कश्मीरियत भूलकर हिन्दू, मुसलिम, राजपूत और सिख में बंट गया। मुझे यह कहते हुए खुशी होती है, कि पिछले कुछ सालों में कश्मीर की हो या देश की, फिजा बदली है। लोगों में एकजुटता आई है और लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़े हैं।

वहीं आज कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दलों पर भी राजनाथ सिंह ने निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि इस इलाके में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, सेना या राज्य के सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों और उनके सहयोगियों पर जब कोई कार्रवाई की गई है, तो देश के कुछ लोगों को उस कार्रवाई में आतंकियों के मानवाधिकारों का उल्लंघन नजर आया है। सबसे दुखद तो तब रहा, जब कश्मीरी पंडितों को घाटी से पलायन करने पर मजबूर किया गया। समाज का प्रबुद्ध वर्ग जब अन्याय के खिलाफ अपना मुंह बंदकर ले, तो समाज के पतन में देरी नहीं लगती है।

भारत की जो विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही…

सेना के जवानों को शौर्य दिवस की बधाई देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत की जो एक विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही है, वह हमारे वीर योद्धाओं के बलिदान की नींव पर ही टिकी है। भारत नाम का यह विशाल वटवृक्ष, उन्हीं वीर जवानों के खून और पसीने से अभिसिंचित है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 185 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण कर बोले राजनाथ सिंह, इंफ्रा क्षेत्र सबसे ज्यादा काम कर रही योगी सरकार

पड़ोसी देश पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री बोले, मैं पाकिस्तान से यह सवाल जरूर पूछना चाहूंगा, कि हमारे जिन इलाकों पर उसने अपना अनधिकृत कब्जा जमाया हुआ है, वहां के लोगों को उसने कितने अधिकार दे रखे हैं। मानवाधिकार के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहाने वाला पाकिस्तान, इन इलाकों के लोगों की कितनी चिंता करता है, यह सब जानते हैं।