#DefenceExpo2020: लखनऊ पहुंचें रक्षा मंत्री ने कहा, “देश को सुदृढ़, सशक्‍त व समृद्धशाली बनाना डिफेंस एक्‍सपो का उद्देश्‍य”

डिफेंस एक्‍सपो
मीडिया से बात करते राजनाथ सिंह साथ में सीएम योगी। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बुधवार से राजधानी लखनऊ में शुरू होने वाले डिफेंस एक्‍सपो की कमान संभालने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंचें। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देने के लिए राजनाथ सिंह ने गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान (आइजीपी) में आयोजित कर्टेन रेजर सेरेमनी में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहें।

राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा कि दुनियाभर में तेजी से बदल रही तकनीक को जानने, समझने और उससे जुड़ने के लिए डिफेंस एक्सपो-2020 एक महत्वपूर्ण आयोजन है। साथ ही उन्‍होंने इस कार्यक्रम के मकसद के बारे में कहा कि इस शानदार आयोजन का उद्देश्‍य देश को सुदृढ, सशक्‍त और समृद्धशाली बनाना है। पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्‍व की वजह से पूरी दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। अब भारत को दुनिया में गंभीरता से लिया जाता है। भारत के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अपनी शान समझी जाती है। लखनऊ डिफेंस एक्सपों इतनी बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों का आना इसका उदाहरण है।

उन्‍होंने आगे कहा कि डिफेंस एक्सपो से सबसे ज्यादा लाभ युवाओं को होने वाला है। यह आयोजन रोजगार के अवसर पैदा करेगा। यह उतना ही लोगों का है जितना कि सरकार व अन्य संगठनों का है। साथ ही रक्षामंत्री ने कहा कि हम भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग के रूप में तैयार कर रहे हैं और इसके लिए डिफेंस एक्सपो उचित प्लेटफॉर्म साबित होगा। मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए भी यह आयोजन सहायक होगा।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने देखी डिफेंस एक्सपो की तैयारियां, दिए ये निर्देश

वहीं राजनाथ सिंह ने डिफेंस एक्‍सपो के पक्ष में तर्क देते हुए यह भी कहा कि भारत विश्‍व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। आने वाले समय में हम दुनिया की टॉप थ्री इकोनॉमी में रहेंगे। डफेंस सेक्टर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारा लक्ष्य एक वाइब्रेंस और विश्‍व स्तर की डोमेस्टिक डिफेंस इंडस्ट्री बनाना है। ताकि निर्यात पर निर्भरता हमारी कम होती जाए। यह आयोजन इस लक्ष्य को प्राप्त करने में निश्चित मदद करेगा। मुझे उम्मीद है कि यह इवेंट ग्लोबल बेंच मार्क के रूप में उभर कर सामने आएगा।

यह भी पढ़ें- 2024 तक लखनऊ के हर घर में होगी जलापूर्ति: राजनाथ सिंह

इस दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मीडिया से कहा कि हम सभी के लिए यह एक अवसर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भवनाओं के अनुरूप यह आयोजन हो रहा है। हमने उत्तर प्रदेश डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए तैयारी पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश में निवेश के उत्तम अवसर हैं। हमारे पास 25 हजार एकड़ लैंड बैंक है। योगी ने आगे कहा कि रक्षा उत्पादों के लिए देश में इतना बड़ा डिफेंस एक्सपो पहली बार हो रहा है। रक्षा उत्पाद के क्षेत्र में डिफेंस एक्सपो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाला डिफेंस एक्सपो नौ फरवरी तक चलेगा। पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। राजनाथ सिंह पर इस आयोजन की दोहरी जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री होने के साथ ही वह लखनऊ के सांसद भी हैं।