आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पांच फरवरी से शुरू हो रहे डिफेंस एक्सपो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन स्थल पहुंचे। वृन्दावन योजना पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सारी तैयारियों को बारीकी से जांचा, जिसके बाद कुछ कमियां मिलने पर उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने तीनों पवेलियनों के साथ अंतिम दौर में चल रहे मुख्य आयोजन स्थल व प्रदर्शनी स्थल के बचे काम 24 घंटे में पूरा करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, आयोजन स्थल के अंदर की व्यवस्था सेना व रक्षा मंत्रालय संभाल लेगा। हालांकि, इसके बाहर सुरक्षा, सफाई, ट्रैफिक और आने वाले अतिथियों के सुलभ ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े कार्यों की व्यवस्था को भी उद्घाटन से पहले दुरुस्त बनाना होगा।
यह भी पढ़ें- शहीद सैनिकों के आश्रितों को CM योगी ने दिया नियुक्ति पत्र, बोले सरकार आपके प्रति है संवेदनशील
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी जोन एसएन साबत, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी के साथ नगर निगम, एलडीए और आवास विकास कई अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं डिफेंस एक्सपो शुरू होने में अब कम समय बचा है। वृंदावन योजना में प्रदर्शनी स्थल अब आकार लेने लगा है। कई कंपनियों के प्रदर्शनी स्थल तैयार हो गए। राफेल को प्रदर्शित करने वाली कंपनी डासॉल्ट, लॉकहीड मार्टिन, आयुध निर्माणी बोर्ड और अमेरिका की कंपनी बीईई सहित भारत और विदेशों से आने वाली कंपनियों व संस्थानों के स्टॉल लगभग तैयार हो गए हैं। इन कंपनियों के इंजीनियर अपने स्टालों पर हथियारों के डिस्प्ले के साथ उनके प्रस्तुतिकरण की रूपरेखा बना रहे हैं।
गौरतलब है कि राजधानी में पांच फरवरी से शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में रक्षा हथियारों और सैन्य साजो सामान का जमावड़ा तो होगा ही, राजधानी में पहली बार हो रहे इस मेगा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दुनियाभर के तमाम देशों के रक्षा मंत्री और प्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि अब तक 35 देशों के तो रक्षा मंत्रियों ने ही आने पर सहमति जता दी है। इसके अलावा कई देशों के राजदूत भी इसमें शामिल होने आ रहे हैं।