आरयू ब्यूरो, लखनऊ। शहीद दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। मुख्यमंत्री ने शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर बोले योगी, देश की अखंडता के लिए NRC बेहद जरूरी
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। यह राष्ट्र आप सभी अमर बलिदानियों का ऋणी है। योगी ने आगे कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठाकुर रोशन सिंह के योगदान को सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा। इन वीर सपूतों ने स्वाधीनता आंदोलन में एक नई चेतना और उत्साह का संचार किया था।
यह भी पढ़ें- विधानसभा में BJP विधायकों के प्रदर्शन व कोर्ट में हत्या से घिरी योगी सरकार, लल्लू ने कहा, सत्ताधारी दल के विधायकों का भी अफसर कर रहें उत्पीड़न
मालूम हो कि काकोरी की ऐतिहासिक घटना के वीर नायक पं. राम प्रसाद बिस्मिल को जिला कारागार, गोरखपुर, अशफाक उल्ला खां को जिला कारागार अयोध्या तथा ठाकुर रोशन सिंह को प्रयागराज के कारागार में 19 दिसंबर 1927 को अंग्रेज सरकार द्वारा फांसी दी गई थी।