आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश की अखंडता के लिए पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। पटेल ने अपने पुरूषार्थ के दम पर अंग्रेजों की कुटनीति को सफल नही होने दिया और आज हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतीक बना हुआ है। सरदार सरोवर के तय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व के अनुरूप दुनियां की सबसे ऊंची प्रतिमा की स्थापना की गई है। आज उनका स्मरण राष्ट्रीय एकता को प्रेरित करता है। सरदार पटेल का महान व्यक्तित्व हम सबको कुप्रवृत्तियों से जूझने की शक्ति प्रदान करता है। सरदार पटेल के पवित्र जीवन आदर्शों पर चलते हुए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को हमने साकार किया है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सरदार पटेल की 70वीं पुण्यतीथि के मौके पर लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कही। सरदार पटेल की पुण्यतीथि के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने एनआरसी का समर्थन करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें- रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर बोले CM योगी, सरदार पटेल ने किया रियासतों को जोड़ने का काम
योगी ने कहा कि भारत हमेशा से ही मानवता के लिए शरणार्थी देश रहा है और इसी के तहत दुनिया के कोने-कोने में उत्पीड़न के शिकार लोगों को शरण देने के लिए एनआरसी को पूरे देश को समर्थन देना चाहिए। देश की अखंडता के लिए और देश में घुसपैठियों को रोकने के लिए ये लिए ये बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने पुरुषार्थ के बल पर अंग्रेजों की कुटिलता को नहीं चलने दिया। जो भारत विरोधी तत्व देश को बांटने की कुत्सित मानसिकता रखते थे, उनके मंसूबों को ध्वस्त करते हुए उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण किया। यहां बताते चलें कि जहा एक तरफ एनआरसी को लेकर विपक्ष सरकार को निशाने पर लिये हुए है। वहीं दूसरी ओर देश के कई हिस्सों में एनआरसी का जबरदस्त विरोध भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।