आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर गुरुवार को लखनऊ सहित प्रदेश के हर जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क प्रांगण में सरदार पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण कर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के बलिदानों को याद करते हुए लोगों का आह्वान किया जो लोग देश की एकता और अखंडता के दुश्मन हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा आजादी के बाद रियासतों को जोड़ने का काम लौह पुरुष सरदार पटेल ने किया था, नहीं तो अंग्रेजों की चाल थी भारत को खंड-खंड में बांट दिया जाए।
यह भी पढ़ें- ‘रन फॉर यूनिटी’ को झंडी दिखाकर बोले मोदी, सरदार पटेल के योगदान को नहीं भुला सकता देश
वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैकड़ों वर्षो की गुलामी के बाद जब अखंडता पर आंच आई, तब सरदार पटेल ने सर्वाधिक प्रयास किया था। सरदार पटेल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने उनकी जन्मभूमि पर उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा को स्थापित करके पटेल के व्यक्तित्व से देश-दुनिया को बताया। इसलिए देश में एकता की मिसाल को आगे बढ़ाते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
यह भी पढ़ें- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि देकर PM मोदी ने साधा पाक पर निशाना, कहा जो युद्ध नहीं जीत सकते वो डाल रहे फूट
सीएम ने आगे कहा कि आज भी कई देश विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। अपने लाभ के लिए वे जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लगातार देश का तोड़ने की साजिश में हैं। ऐसी ताकतों को बेनकाब करें। यही काम सरदार पटेल ने देश के पहले गृहमंत्री के रूप में किया था।
इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट मंत्री, डीजीपी ओपी सिंह तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद थे।