लखनऊ में 185 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण कर बोले राजनाथ सिंह, इंफ्रा क्षेत्र सबसे ज्यादा काम कर रही योगी सरकार

राजनाथ सिंह
कार्यक्रम को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में 185 करोड़ की 158 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्‍यास किया। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि इंफ्रा क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कर रही है।इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन बनेगा। रक्षा मंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मंत्री एके शर्मा  की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि अत्यधिक व्यस्तता रहने के बावजूद कोशिश करता हूं कि जनता के बीच आता रहूं, क्योंकि जनता अपने जनप्रतिनिधि से यह अपेक्षा करती है। वह बोले, जब भी लोकार्पण करता हूं, अटल जी की याद आती है। लखनऊ के विकास के लिए जितना बन सका अटल जी ने किया। श हर को जाम से मुक्त करने के लिए उन्होंने सबसे बड़ा काम शहीद पथ बनवाकर किया। साथ ही कहा कि अटल जी के नक्शे कदम पर मैं भी चलने की कोशिश कर रहा हूं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि लखनऊ में हर साल एक लाख वाहन बढ़ रहे हैं। ऐसे में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही। शहर में मैंने अभी तक छह फ्लाईओवर बनवाए हैं। छह और बन रहे हैं। 104 किमी का आउटर रिंग रोड का काम प्रगति पर है। इसका 70-80 फीसद काम पूरा हो चुका है, जिसका दिसंबर में लोकार्पण होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि इंफ्रा के विकास में यूपी सबसे आगे होगा। हमारी ख्वाहिश है कि लखनऊ से लांस एंजेल्स और लन्दन की भी फ्लाइट चलनी चाहिए। लखनऊ में जल्द 5जी शुरू हो, इसके लिए काम कर रहा हूं। आगे कहा कि ‘मोदीराज में भारत को लेकर विश्व की सोच में परिवर्तन हो रहा’।

यह भी पढ़ें- INS उदयगिरि व सूरत की सफल लॉचिंग, राजनाथ सिंह ने कहा, हम दुनिया के लिए भी करेंगे जहाज निर्माण

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि पिछले आठ वर्षों में भारत को लेकर दुनिया के दूसरे देशों की सोच बदली है। हमारी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता बढ़ी है। मैं अलग-अलग देशों की यात्रा पर जाता हूं और लोगों से बात करता हूं। मैं महसूस करता हूं कि अब भारत को लेकर विश्व की सोच बदल रही है।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, विधायक आशुतोष टंडन व लखनऊ की मेयर संयुक्‍ता भाटिया समेत अन्य वरिष्‍ठ नेता व अफसर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह, 4.3 ट्रिलियन डॉलर होती हमारी अर्थव्यवस्था, अगर