आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार और प्रशासन ने मिलकर वोटर लिस्ट से सपा समर्थकों का नाम या तो काट दिया है या फिर दूसरे बूथों में शामिल कर दिया है, जिससे कि सपा के मतदाता अपने वोट नहीं डाल सके।
उक्त बातें आज सपा मुख्यालय पर आयोजित सपा विधानसभा अध्यक्षों की बैठक में अखिलेश ने कही। प्रदेशभर से आए विधानसभा अध्यक्षों को सचेत करते हुए अखिलेश ने कहा कि 22 जनवरी को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची में हमें नाम जोड़ना है। कोशिश हो कि किसी भी वोटर का नाम छूटने न पाए। इसकी तैयारी अभी से विधानसभा स्तर पर करनी है।
योगी सरकार में अधिकारी-नेता मिलकर हड़प रहें जमीन
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय-अत्याचार चरम पर है, जबकि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। बीजेपी के लोग भू-माफिया बन गए हैं। खाली जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। योगी सरकार में अधिकारी और भाजपा नेता, कार्यकर्ता मिलकर बड़े पैमाने पर जमीनों को हड़प रहे हैं। लोगों पर दबाव बना रहे हैं। धमकाकर उनकी जमीनें छीन रहे हैं।
भाजपा सरकार में हो रहा पीडीए के साथ भेदभाव
पूर्व सीएम ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों (पीडीए) के साथ भेदभाव हो रहा। पीडीए के बजट में कटौती नहीं होनी चाहिए। पीडीए की जितनी मदद हो सके करनी चाहिए। बजट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में, क्योंकि भाजपा के पास पीडीए के आंकड़ों को लेकर कोई भी जवाब नहीं है।
50 से 40 किलो कर दी खाद की बोरी
वहीं अन्नदाताओं की बात करते हुए यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दुगनी तो नहीं की, लेकिन अब उन्हें लूटने का काम कर रही। खाद का दाम उतना ही है, लेकिन खाद की बोरी से वजन कम हो गया। 50 किलो की बोरी को पहले 45 किलो किया, अब 40 किलो कर दिया। एनसीआरबी के आंकड़े भी बताते हैं कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार आई है, देश में एक लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
नकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर करा रही भाजपा सरकार
कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हो रही है। योगी सरकार में हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर भी सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर करा रही है।