आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। अब इन सब रूमर्स के एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है। एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है।
कैटरीना ने अपने पति विक्की के साथ मिलकर इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसमें कैटरीना व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस पहने बेबी बंप प्लॉन्ट करती दिखीं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कपल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है। दिल खुशी और आभार से भरा है।’ एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
वहीं कैटरीना ने अपने पोस्ट में ये नहीं बताया है कि वो अपने बच्चे को कब जन्म देंगी, लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज पर हैं और वो अक्टूबर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं। वहीं अब एक्ट्रेस का बेबी बंप देखकर भी ये साफ हो गया है कि वो जल्द ही अपने बच्चे का स्वागत करेंगी।
यह भी पढ़ें- एक दूसरे के हुए कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, शादी के बाद पहली तस्वीरें आईं सामने
बता दें कि विकी कौशल ने पहली बार एक अवॉर्ड फंक्शन में कटरीना कैफ को शादी के लिए पूछा था। वो कहते दिखे थे कि- एक अच्छा सा विकी ढूंढकर शादी कर लो, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं। हालांकि नौ दिसंबर, 2021 को कटरीना और विकी शादी के बंधन में बंध गए थे।राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों एक हुए, जिसमें केवल परिवार वाले और करीबी दोस्त मौजूद थे। अब शादी के चार साल बाद पेरैंट्स बनने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ व विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर ने दर्ज करायी शिकायत