आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को फिर समन जारी किया है। ईडी ने सीएम को छठा समन जारी किया है। ईडी ने अपने समन में सीएम को 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को दो फरवरी को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह छठा समन भेजा है। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आप नेता अब तक प्रवर्तन निदेशालय के पांच समन में पेश नहीं हुए हैं। केजरीवाल ने कहा कि जिस शराब घोटाले की बात पिछले दो साल से हो रही थी, वह फर्जी था और जांच एजेंसियां अब तक भ्रष्टाचार का कोई सबूत पेश करने में विफल रही हैं।
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने 30 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पहला समन जारी किया था। इसमें उन्हें अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ के लिए दो नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा था, हालांकि ईडी को समन का जवाब देने के बाद सीएम केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को झटका, 17 फरवरी को कोर्ट के समक्ष होना होगा पेश
ईडी ने सीएम केजरीवाल को दूसरा समन 18 दिसंबर, 2023 को जारी किया था। इसमें जांच एजेंसी ने उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था। समन के जवाब में सीएम ने ईडी को कहा कि वह सभी कानूनी समनों का पालन करने के लिए हैं, लेकिन अवैध समन को वापस लिया जाए। इसके अलावा ईडी ने सीएम केजरीवाल को 22 दिसंबर को तीसरा, 13 जनवरी, 2024 को चौथा समन और 2 फरवरी, 2024 को जारी किया था।