आरयू वेब टीम। दिल्ली दंगों में जान गंवाने वाले आइबी कर्मचारी के भाई को केजरीवाल सरकार ने सरकारी नौकरी दी है। अंकित शर्मा की दिल्ली हिंसा में हत्या हुई थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को परिवार को सरकारी नौकरी का सर्टिफिकेट सौंपा। जिसमें साथ ही एक करोड़ की सहायता राशि से परिवार को बल मिलेगा।
इस बारे में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इंसान की कमी को तो कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ की सहायता राशि से परिवार को बल मिलेगा, भविष्य में भी परिवार की हर सम्भव मदद करेंगे।
वहीं सीएमओ दिल्ली की ओर से बताया गया की दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले आइबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को आज मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकारी नौकरी का सर्टिफिकेट सौंपा। इन्हें दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगे पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी, इसे दिया गया सुनियोजित तरीके से अंजाम
मालूम हो की फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगे भड़के थे, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल थे। आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का शव उनके लापता होने के अगले दिन 26 फरवरी को चांद बाग इलाके से उनके घर के पास एक नाले से मिला था।