आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के सक्रमंण पर लगाम लगाने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में 20 अप्रैल से सशर्त थोड़ी छूट मिलनी थी, लेकिन दिल्लीवासियों को ये छूट नहीं मिलेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल हमें थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है। दिल्ली देश की राजधानी है और यहां काफी ज्यादा कोरोना के केसेज हैं। अगर लॉकडाउन में ढिलाई दी गई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
केजरीवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली में शनिवार को सामने आए कोरोना वायरस के 186 मामलों को देखकर लगता है कि अब दिल्ली में कोरोना तेजी से फैलना शुरू हो गया है। यहां तेजी से कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने फिलहाल लॉकडाउन में राहत नहीं देने का फैसला लिया है। इससे लोगों को परेशानी होगी, लेकिन कोरोना से बचने का यही एक कारगर उपाय है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-2 में मकैनिक, कारपेंटर व अन्य को छूट, नॉनवेज भी मिलेगा, गाइडलाइन जारी, जानें कितना पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर
साथ ही केजारीवाल ने ये भी कहा कि एक हफ्ते के बाद एक्सपर्ट्स की राय लेने के बाद हम लॉकडाउन की शर्तों में ढिलाई देने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन फिलहाल के लिए यह संभव नहीं कि लॉकडाउन में छूट दी जाए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि विदेशों से आए लोगों के कारण दिल्ली में कोरोवा वायरस फैला। इसके अलावा मरकज के लोगों के कारण भी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े।