आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ का आयोजन होगा। 30 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से और समापन 26 फरवरी 2023 को होगा।
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि 28 जनवरी से 26 फरवरी (2023 में) तक 30 दिवसीय ‘दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल’ का आयोजन किया जाएगा। ये भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बना देंगे।
वही सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और इसकी संस्कृति का अनुभव कराने के लिए देश भर के साथ-साथ दुनिया भर से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। यह खरीदारी का एक अनूठा अनुभव होगा। इस फेस्टिवल में भारी डिस्काउंट दिया जाएगा और प्रदर्शनियां भी होंगी आयोजित। 30 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कुल्लू के रोड शो में बोले केजरीवाल, राजनीति नहीं जानते, भ्रष्टाचार को खत्म करने का लिया संकल्प
इतना ही नही इस फेस्टिवल के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली के कारोबारियों के लिए यह एक बड़ा मौका होगा, उनके लिए अपना कारोबार बढ़ाने का मौका होगा। दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश करने का यह एक बड़ा अवसर होगा। ये हजारों नौकरियां पैदा करेगा।