आशुतोष ने दिया इस्‍तीफा, स्‍वीकार करने की बात पर केजरीवाल ने कहा इस जन्‍म में तो नहीं

आशुतोष का इस्तीफा

आरयू वेब टीम। 

आम आदमी पार्टी के दिग्‍गज नेताओं में शुमार पूर्व पत्रकार आशुतोष ने आप से इस्‍तीफा दे दिया है। हालांकि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ उनका इस्‍तीफा अस्‍वीकार कर दिया है, बल्कि सोशल मीडिया के प्‍लेटफॉर्म पर साफ तौर से कहा है कि इस जन्‍म में ऐसा नहीं हो सकता।

दिल्‍ली के सीएम ने आशुतोष की तरफ से इस्तीफे को लेकर किए गए ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट करते हुए कहा कि- ना, इस जन्‍म में तो नहीं। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि आखिर कैसे हम आपका इस्तीफा स्वीकार कर लें?

वहीं एक अन्‍य ट्वीट में केजरीवाल ने अपने साथ आशुतोष की तस्‍वीर शेयर करते हुए कहा कि आशुतोष सर, हम सब आपको बहुत प्‍यार करते हैं।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग

वहीं इससे पहले आज सुबह आशुतोष ने ‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) को इस्तीफा भेज कर खुद को पार्टी से अलग करने की सूचना दी। आशुतोष ने ट्वीट कर अपने फैसले की सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा कि ‘हर यात्रा का अंत अवश्यंभावी है। ‘आप’ के साथ मेरे खूबसूरत और क्रांतिकारी जुड़ाव का भी अंत हो गया है।’

हालांकि उन्‍होंने इस्‍तीफे की वजह को पूरी तरह से साफ करने की जगह कहा है कि यह नितांत निजी कारणों से लिया गया फैसला है।’ आशुतोष ने आप के साथ अपने सियासी सफर में उन्हें सहयोग देने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया भी अदा किया।

बताते चलें कि पूर्व पत्रकार आशुतोष ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को मिली कामयाबी के फलस्वरूप केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में वह आप के टिकट पर दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि इसमें उन्हें भाजपा के डा. हर्षवर्धन के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हमला, मोदी न्‍यायपालिका से कर रहे दिल्‍ली सरकार की तरह व्‍यवहार