आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर शिक्षा को “बर्बाद” करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश को अनपढ़ रखना चाहती है।
केजरीवाल ने गुजरात मॉडल को लेकर भाजपा पर कटाक्ष कर एक्स पर सवाल उठाते हुए कहा, “ये गुजरात मॉडल है। यह भाजपा मॉडल है, जिसे वे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं। यह डबल इंजन मॉडल है। वे पूरे देश को अनपढ़ रखना चाहते हैं। आप मुझे एक राज्य बताइए, जहां उनकी सरकार हो और उन्होंने वहां शिक्षा को बर्बाद न किया हो।”
साथ ही तर्क दिया कि भाजपा दिल्ली में शिक्षा प्रणाली को भी “नष्ट” कर रही है। केजरीवाल ने कहा, “इस मॉडल के तहत वे अब दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को भी नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।” दरअसल केजरीवाल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा साझा की गई एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें एक रिपोर्ट थी, जिसमें लिखा था, “157 स्कूलों में कक्षा दस में कोई भी छात्र पास नहीं हुआ।” यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रिपोर्ट मई 2023 में प्रकाशित हुई थी।
अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट किया था, “गुजरात मॉडल खुद ही फेल हो गया है… गुजरात के 157 स्कूलों में एक भी छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाया। हम भाजपा को हटाएंगे और भविष्य को बचाएंगे!”
यह भी पढ़ें- निजी स्कूलों में फीस वृद्धि पर AAP ने लगाया भाजपा पर शिक्षा माफिया से गठजोड़ का आरोप
इससे पहले शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में कई निजी स्कूलों में कथित फीस वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से भाजपा सरकार के तहत माफियाओं के चंगुल में फंस गई है। हाल ही में फीस वृद्धि को लेकर स्कूलों में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली के लोग एक बार फिर पूरी तरह से शिक्षा माफिया की दया पर हैं। शिक्षा माफिया की हिम्मत कैसे हुई कि वह हमारे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करे? क्योंकि नेता और मंत्री उनकी जेब में हैं – ठीक वैसे ही जैसे वे हमारी सरकार के सत्ता में आने से पहले हुआ करते थे।”