आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के पहले आज कांग्रेस विधायकों ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मार्च निकाला। जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से विधानसभा तक निकले कांग्रेस विधानमंडल दल के मार्च का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि लखीमपुर किसान नरसंहार एक बड़ी सजिश का नतीजा है। किसानों का शक अब और बढ़ गया है कि इस नरसंहार को आशीष मिश्रा ने अपने पिता अजय मिश्रा टेनी के इशारे पर अंजाम दिया है। गृह राज्य मंत्री टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। वहीं आज तेजी से वायरल हो रहे पत्रकरों से अभद्रता करने वाले अजय मिश्रा के वीडियो को ट्विट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है।
आज मार्च के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अजय कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई एसआईटी जांच की रिपोर्ट कोर्ट के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और नरसंहार में उनकी भूमिका की जांच आवश्यक है। यदि वह भी षड्यंत्र में शामिल हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- सोची-समझी साजिश के तहत लखीमपुर में किसानों को गया था कुचला, SIT की जांच में खुलासा, केंद्रीय मंत्री के बेटे अशीष पर चलेगा हत्या का मुकदमा
आपराधिक प्रवृत्ति का कर दिया खुलासा
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने लखीमपुर मे एक टीवी पत्रकार के सवाल पर उसे गालियां देने, धमकाने और मोबाइल छीनने के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना ने अजय मिश्रा टेनी की आपराधिक प्रवृत्ति का खुलासा कर दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का पत्रकार के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग बताता है कि इस सरकार की नजर में लोकतंत्र में चौथा खंभा कहे जाने वाले मीडिया की क्या हैसियत है। कांग्रेस इसकी निंदा करती है।
टेनी की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा कांग्रेस का आंदोलन
वहीं गांधी प्रतिमा से विधानसभा तक निकले मार्च में शामिल कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा और साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसान और आम जनता बीजेपी के अहंकारी शासन को सबक सिखाएगी।
ऐसा न करने पर माना जाएगा कि पीएम मोदी…
इस दौरान कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि भाजपा कहती है कि सरकार की सोच ईमानदार है पर एक अपराधी के पिता को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बनाये हुए है जो कि खुद संदेह के घेरे में है। उनके गृह राज्य मंत्री पद पर रहते निष्पक्ष जांच होने पर सवाल बने रहेंगे। अगर टेनी इस्तीफ़ा नहीं देते तो प्रधानमंत्री मोदी उन्हें बरखास्त करें। ऐसा न करने पर माना जाएगा कि पीएम मोदी किसानों के जले पर नमक छिड़क रहे हैं।
यह भी पढ़ें- #LakhimpurKheriViolence: प्रियंका गांधी ने पत्र लिख PM मोदी से की मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग
मार्च के दौरान विधायक अजय मिश्रा को बरर्खास्त करने की मांग वाली हाथों में तख्तियां लिए होने के साथ ही मोदी सरकार व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। मार्च में विधायक नरेश सैनी, विधायक मसूद अख़्तर और विधायक सुहैल ख़ान भी शामिल हुए।
…@narendramodi जी, @myogiadityanath जी #अजय_मिश्रा_टैनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/pKgZ6ikB1i
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2021