आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के अभियान में तेजी लाएं, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। कामों में लापरवाही बरतने वाले को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा। ये निर्देश मंगलवार को लोक निर्माण विभाग स्थित सभागार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए दिए।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि कहा कि वह जल्द ही सड़कों का औचक निरीक्षण करेंगे और कहीं पर भी कार्यों में अनियमितता या लापरवाही पायी गयी, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों पर काठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- वाराणसी: कैंट स्टेशन के पास फिर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की गिरी शटरिंग, दो राहगीर गंभीर रूप से घायल
सड़कों के निर्माण को लेकर आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए वहीं आज केशव मौर्या ने महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के बनने के बाद स्थानीय लोगों का उस रोड के बारे में फीडबैक लिया जाय। इस फीडबैक की कम से कम एक मिनट की वीडियो क्लिप बनाकर पीडब्लूडी की वेबसाईट पर भी अपलोड किया जाय।
सड़कों पर लगाएं बोर्ड, लिखे इंजीनियरों के मोबाइल नंबर
साथ ही डिप्टी सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि पीडब्लूडी की सभी सड़कों पर साइनबोर्ड लगवाएं जाएं। जिसपर उससे संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व जेई के मोबाइल नंबर तथा लोक निर्माण विभाग की हेल्पलाईन नंबर 1800 121 5707 अनिवार्य रूप से लिखवाया जाय।
यह भी पढ़ें- डिप्टी CM केशव मौर्या ने UP निर्माण निगम के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, रमेश गोकर्ण संभालेंगे
इंजीनियरों को मिलेगा सीयूजी सिम, कंप्यूटर
इसके अलावा आज केशव मौर्या ने सभी अधिशासी, सहायक व अवर अभियंताओं को जनता व अधिकारियों से संपर्क में रहने के लिए सीयूजी सिम व सहायक अभियंताओं को एक-एक कंप्यूटर दिए जाने का भी निर्देश जारी किया।
ये निर्देश भी दिए-
साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी डाक बंगलों व कार्यालयों को सही कराने, पीडब्लूडी की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने, आवंटित बजट को जल्द से जल्द सही तरीके से खर्च करने, ठेकेदारों के भुगतान में अनावश्यक रूप से देर नहीं करने, टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी कराने, हर एरिया में कम से कम दस प्रतिशत सिंगल यूज प्लास्टिक की सड़कों के निर्माण कराने के लिए गंभीरतापूर्वक कदम उठाने व अप्रोच रोड ठीक कराने समेत कई अन्य निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- अब वाराणसी में कमीशनखोरी से हारे ठेकेदार ने PWD के चीफ इंजीनियर के चेेंबर में खुद को गोली मारकर दी जान
डिप्टी सीएम के अलावा बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखने के साथ ही पीडब्लूडी के कामों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए इंजीनियरों को जरूरी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान आरसी बर्नवाल, चीफ इंजीनियर (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, प्रमुख अभियंता आरआर सिंह एवं एसके सिंह, सेतु निगम के प्रबंबध निदेशक पीके कटियार, चीफ इंजीनियर संजय गोयल के आलावा विभिन्न मंडलों के चीफ इंजीनियर, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार प्रमुख भी मौजूद रहें।