मनी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद डीके शिवकुमार से मिलीं सोनिया गांधी

मनी लांड्रिंग
सोनिया गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार से मुलाकात करने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी  तिहाड़ जेल पहुंचीं।

मुसीबत के दौर से गुजर रहे कर्नाटक कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार से मुलाकात कर सोनिया ने आज उनका हाल जाना। इससे पहले सोनिया तिहाड़ जेल में पी चिदंबरम से मिलने भी पहुंचीं थीं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक CM के करीबी मंत्री के ठिकानों पर आयकर का छापा, एक दिन पहले ही जताई थी आशंका

सोनिया गांधी की मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि वो कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार की खैरियत जानने के साथ-साथ उनके प्रति एकजुटता प्रकट करने जेल पहुंचीं थीं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष होंगी सोनिया गांधी, CWC की बैठक में हुआ फैसला

उल्‍लेखनीय हैं कि धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले सोमवार को एचडी कुमारस्वामी ने भी तिहाड़ जेल पहुंचकर शिवकुमार का हाल-चाल लिया था।

यह भी पढ़ें- सरकारी रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नोटबंदी के बाद बैंको में सबसे ज्‍यादा जमा हुए जाली नोट, संदिग्‍ध लेनदेन भी बढ़े

मुलाकात के बाद कुमारस्वामी ने कहा था कि राजनीतिक मुद्दे अलग हैं और व्यक्तिगत समीकरण अलग हैं। यह मेरी निजी दौरा है। वह राजनीतिक प्रतिशोध का सामना कर रहे हैं, मैं उन्हें यह विश्‍वास दिलाने के लिए यहां आया था। वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं और वह लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में सोनिया-मनमोहन ने की चिदंबरम से मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा