आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मंगलवार को जनसुनवाई कर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं का तेजी से समाधान करें।डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए। ताकि किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।
यह भी पढ़ें- LDA के भ्रष्टाचारी बने योगी सरकार का सिरदर्द, गायब फाइलों व कम्प्यूटर रिकॉर्ड में छेड़छाड़ समेत इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने की CM से कठोर कार्रवाई की मांग
जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए उपमुख्यमंत्री ने आज लखनऊ स्थित अपने आवास पर प्रदेश के दूरदराज जिलों से आए लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री का कॉरपोरेशन को निर्देश, जनता को समय से मिलें बिजली का बिल, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
केशव मौर्या ने जनता की समस्याएं सुनने के साथ ही शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली से हारकर यूपी के तमाम जिलों से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए केशव मौर्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।