आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले किंग जार्ज यूनिवर्सिटी में आने वाले समय हड्डी के रोगों का उपचार और बेहतर तरीके से होगा। गुरुवार को केजीएमयू के ब्राउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटीज का शिलान्यास करते हुए यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने विचार व्यक्त किए। सुरेश खन्ना ने सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटीज को केजीएमयू के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि केजीएमयू को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जो भी आवश्यकताएं होंगी, उनकी पूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार करेगी।
उन्होंने आगे कहा कि आज का यह कार्यक्रम ट्रामा सेंटर के विस्तारीकरण का कार्यक्रम है, इस विश्वविद्यालय में पहले से ही ट्रामा सेंटर के जरिए हड्डी से संबंधित तमाम रोगों का उपचार किया जा रहा। सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटीज के शुरू हो जाने से हड्डी के रोगों का इलाज और बेहतर तरीके से यहां किया जा सकेगा। सेंटर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा।
यहां बताते चलें कि सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटीज के अंतर्गत दो विभाग, स्पोट्स मेडिसिन विभाग एवं पेडियाट्रिक आर्थोपेडिक विभाग तथा दो समर्पित इकाई, आर्थोप्लास्टी यूनिट और स्पाइन सेंटर संचालित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के लिए मेरठ पहुंचे सुरेश खन्ना, गंदगी देख हॉस्पिटल प्रशासन पर भड़के
वहीं आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कैबिनेट मंत्री न्याय बृजेश पाठक के अनुरोध पर डॉक्टरों के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय के पास ही नए आवास बनवाने के प्रस्ताव पर भी अपनी सहमति प्रदान करते हुए शीघ्र ही इसपर विचार करने का आश्वासन दिया। साथ ही सुरेश खन्ना ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी डॉक्टरों से भी अनुरोध किया कि कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए मरीजों को चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करें।
…आर्थोपेडिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा
वहीं कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटीज की स्थापना आर्थोपेडिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। अभी तक शारीरिक चिकित्सा क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या होने पर मरीज केजीएमयू में इलाज से स्वस्थ होकर संतुष्ट होते रहे हैं, लेकिन अब आर्थोपेडिक क्षेत्र में भी इलाज के लिए मरीजों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
सेंटर यूपी समेत आसपास के राज्यों के मरीजों…
इस मौके पर मौजूद वित्त, चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपर स्पेशलिटीज का शिलान्यास केजीएमयू के इतिहास में एक नये अध्याय की शुरूआत है। यह सेंटर यूपी समेत आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगा। इसकी स्थापना से आर्थोपेडिक मरीजों को प्रदेश में और उच्च स्तरीय बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी।
यह भी पढ़ें- नोएडा के जिम्स हॉस्पिटल में निरीक्षण के लिए पहुंचे सुरेश खन्ना, अधिकारियों के साथ की बैठक
कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, केजीएमयू के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी समेत के केजीएमयू के अन्य अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहें।