आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को अचानक स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। गांधी वार्ड में एसी बंद मिला। इस पर उन्होंने अधिकारियों और ड्यूटी पर तैनात इंजीनियरों को जमकर लताड़ा। प्रशासनिक अफसर से गंभीर लापरवाही बरतने वाले इन जिम्मेदार लोगों पर तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया, जबकि गांधी वार्ड परिसर के अंदर टूटे प्लास्टर को लेकर भी बिना देरी किए रिपेयर कराने का निर्देश दिया।
लखीमपुर के पूर्व एमएलसी और भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्यवासिनी कुमार केजीएमयू कैंपस के गांधी वार्ड में भर्ती हैं। सोमवार दिन में करीब 11:45 बजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक उन्हें देखने पहुंचे। इस दौरान गांधी वार्ड में बड़ी संख्या में मरीजों को गर्मी और उमस से परेशान देखा। पता चला कि यहां का एसी बंद है। डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसरों से एसी ना चलने का कारण पूछा। जिस पर बताया गया कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट है।
ये सुनते ही डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने तत्काल रजिस्ट्रार अर्चना से इंजीनियरों के खिलाफ बिना देर किए कार्रवाई करने को कहा। मौके पर मौजूद कुछ इंजीनियरों को भी लताड़ा। वहीं गांधी वार्ड से निकलकर डिप्टी सीएम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां 5वें फ्लोर पर भर्ती मरीज को देखने गए। इसके बाद लौटकर कुछ देर ट्रॉमा सेंटर के हालात को देखा। यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमराज सिंह और उनकी टीम को गंभीर रोगियों के इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। ब्रजेश पाठक ने कहा मरीजों के इलाज के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
साथ ही बताया कि ट्रॉमा सेंटर में भी मरीजों की लंबी कतार दिखी। मैंने निर्देश दिए है कि मैन पावर बढ़ाकर वहां मरीजों की लंबी लाइन बचा जा सकता है। किसी भी काउंटर पर लंबी लाइन न लगने पाए। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। केजीएमयू विश्वविद्यालय प्रशासन को मरीजों के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।