आरयू इम्पैक्ट, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र (जेम) पार्क में बुधवार से 12 साल तक के बच्चों की इंट्री अब पूरी तरह फ्री हो गयी। मासूमों की जेब काटने वाले इस मुद्दे को राजधानी अपडेट डॉट कॉम द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद जनेश्वर पार्क के गेट पर मासूमों से ठगी के लिए लगाए बोर्ड को आज शाम हटाकर 12 साल तक के बच्चों के मुफ्त प्रवेश की सूचना वाला बोर्ड एलडीए ने लगवा दिया है। नए बोर्ड पर बच्चों की इंट्री फ्री होने के साथ ही नियमानुसार यह भी लिखा गया है कि प्रत्येक राष्ट्रीय अवकाश के अलावा पांच अगस्त व 22 जनवरी को भी पार्क में प्रवेश निशुक्ल रहेगा। पूर्व में इन्हीं बातों को छिपाकर लोगों से अवैध वसूली चल रही थी। बोर्ड लगने के साथ ही इंजीनियरों द्वारा ठेकेदार के प्रति दरियादिली व जनता की जेब पर बोझ बढ़ाने वाली नियत भी खुलकर सामने आ गयी है।
ठंड में छह तो गर्मी में शाम आठ बजे तक अब खरीदना होगा टिकट
आज जनेश्वर पार्क के गेट पर नया बोर्ड लगने के बाद स्थिति साफ हुई कि प्रवेश के नाम पर मासूमों से भी अवैध वसूली करने वाली कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए एलडीए के इंजीनियरों ने पिछले महीने हुए टेंडर के दौरान गुपचुप ढ़ग से शर्तों में हेरा-फेरी कर उसपर जमकर कृपा बरसाई थी। यही वजह है कि अब पार्क आने वाले आम लोगों को शरद ऋतु (एक अक्टूबर से 31 मार्च) में शाम पांच की जगह छह बजे, जबकि ग्रीष्म ऋतु (एक अप्रैल से 30 सितंबर तक) शाम छह की जगह रात आठ बजे तक प्रवेश टिकट खरीदना पड़ेगा।
गरीब परिवारों की पहुंच से दूर हो गया जेम पार्क
पार्क के पीक ऑवर्स में टिकट की टाइमिंग में इंजीनियरों के इस खेल से ठेकेदार की जहां जेबे भर जाएंगीं। वहीं खासकर पार्क के एक-दो किलोमीटिर की दूरी पर रहने वाले गरीब वर्ग के लोग की पहुंच से पार्क दूर हो गया है। मखदूमपुर, गोमतीनगर विस्तार, ग्वारी गांव व उजरियाओं गांव में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों का कहना है पहले शाम को पार्क में प्रवेश के लिए टिकट नहीं लेना पड़ता था, इसलिए अकसर वह अकेले या फिर पत्नी-बच्चों के साथ पार्क चले जाते थे, लेकिन अब शाम को भी टिकट लगने से उन्हें कम से कम परिवार के साथ तो पार्क में घूम-टहलने के लिए कई बार सोचना पड़ेगा।
वहीं जनता की जेब पर बोझ बढ़ाने वाले एलडीए के इस फैसले की पड़ताल के लिए राजधानी अपडेट डॉट कॉम ने चीफ इंजीनियर इंदू शेखर सिंह से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया। मुख्य अभियंता का कहना था कि टाइमिंग में बदलाव क्यों की गयी है इस बारे में पार्क का काम देख रहे एक्सईएन एके सिंह ही बेहतर ढ़ग से बता पाएंगे।
टेंडर नहीं उठा, इसलिए बढ़ा दी टिकट की टाइमिंग
पार्क में फ्री प्रवेश की टाइमिंग कम करने के बारे में अधिशासी अभियंता एके सिंह का कहना है कि टिकट का टेंडर पहले निकाला गया था, लेकिन उठा नहीं, जिसके बाद टिकट की टाइमिंग सितंबर में बढ़ायी गयी है। इसके अलावा बच्चों से टिकट लेने की शिकायत पर कंपनी को नोटिस दी गयी है। भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर कंपनी का टेंडर भी कैंसिल किया जा सकता है।
लखनऊ जनकल्याण समिति ने जताया विरोध, करेगी शिकायत
टिकट वसूली की टाइम में बढ़ोतरी का लखनऊ जनकल्याण समिति ने विरोध जताया है। समिति के अध्यक्ष उमाशंकर दूबे ने कहा है कि ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए एलडीए के इंजीनियर न सिर्फ जनता के साथ धोखा कर रहे, बल्कि गुपचुप ढ़ग से लोगों को पार्क में जाने से रोकने वाले फैसले लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहीम में भी रूकावट पैदा कर रहें। इसके साथ ही गोमतीनगर विस्तार के अपार्टमेंट परिसरों में एलडीए ने पार्क नहीं बनाया है, इसलिए यहां के आवंटी भी बड़ी संख्या में फ्री ऑवर्स में जनेश्वर मिश्र पार्क टहलने जाते हैं, ऐसे में उन्हें भी खासी दिक्कत होगी। जनकल्याण समिति मनमानी टिकट वसूली की शिकायत एलडीए वीसी के साथ ही मुख्यमंत्री से भी करेगी।