तीन दिन में सर्वे कर क्षतिग्रस्‍त सड़क-नाले बनाएगा एलडीए, निर्माण स्‍थल पर लगेंगे इंजीनियरों के नाम व मोबाइल नंबर वाले बोर्ड, टेंडर में खेल करना भी नहीं होगा आसान

एलडीए का टेंडर
इंजीनियरों के साथ बैठक करते वीसी साथ में सचिव व वित्त नियंत्रक।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी क्षतिग्रस्‍त सड़कों व नालों का तीन दिनों में सर्वे पूरा करेगा। जिसके बाद इनकी मरम्‍मत कराई जाएगी। मंगलवार को एलडीए के सातों जोन में चल रहे निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने इंजीनियरों की टीम को दिया है। बैठक में वीसी ने बरसात के मद्देनजर सड़कों पर पैचवर्क, स्ट्रीट लाइट्स, टूटे मेनहोल, नालों व जलभराव वाली जगाहों की मरम्मत व सफाई का कार्य प्राथमिकता पर कराने का आदेश दिया।

साथ ही उपाध्‍यक्ष ने इंजीनियरों को चेताते हुए आज कहा कि सभी विकास कार्य न सिर्फ पूरी गुणवत्‍ता के साथ हो, बल्कि उन्‍हें समय से पूरा कराएं और सभी प्रकार के टेंडर कराने में भी नियमों का ध्‍यान रखा जाए।। वहीं काम में पादार्शिता लाने व त्‍वरित जिम्‍मेदारी तय करने के लिए वीसी ने आज यह भी निर्देश दिया कि सभी निर्माण-विकास कार्य वाली जगाहों पर एलडीए की ओर से सूचना बोर्ड लगवाएं। बोर्ड पर कार्य का नाम, लागत, कार्य शुरू व पूरा होने की डेट, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के अलावा संबंधित जेई व एई के नाम व मोबाइल नंबर जरूर लिखें जाएं।

टेंडर होने के बाद उसमें किसी भी…

वहीं सिजीसिटी में मियावाकी पार्क समेत अन्‍य कामों के टेंडर में भारी गड़बड़ी सामने आने के बाद आज वीसी ने इंजीनियरों को टेंडर में खेल करने से बाज आने की चेतावनी भी दी। वीसी ने कहा कि सभी प्रकार के छोटे-बड़े टेंडर पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार कराएं। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि एक बार टेंडर होने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का अधिक भौतिक व वित्तीय विचलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्‍वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत
एमबी होने के 14 दिन के अंदर हो ठेकेदार का भुगतान

इसके अलावा उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कार्यों के भुगतान की फाइलों को बेवजह न लटकाएं। इसके लिए वीसी ने आज टाइम लाइन भी निर्धारित करते हुए कहा कि ईएमबी जिस दिन हो, उसके 14 दिन में ठेकेदार का भुगतान हो जाना चाहिए।

एई, जेई रोज जाएं साइट पर, एक्‍सईएन हर हफ्ते दें प्रेजेंटेशन

वहीं बैठक में मौजूद एई व जेई को निर्देश देते हुए उपाध्‍यक्ष ने आज कहा कि आप हर दिन अपने साइट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही उसकी डिटेल समेत फोटो एलडीए के व्‍हाट्सएप ग्रुप पर भेजेंगे। इसके अलावा सभी एक्‍सईएन अपने जोन में चल रहें कामों का प्रेजेंटेशन उनके सामने हफ्ते में एक दिन देंगे। प्रेजेंटेशन में कामों की प्रगति के साथ ही उसकी उपयोगिता का भी उल्लेख करना होगा।

यह भी पढ़ें- E-टेंडर की जगह चीफ कार्यालय में सामान्‍य निविदा करा रहा थे LDA के इंजीनियर, पाने के लिए ठेकेदारों में हुई जमकर मारपीट
औचक निरीक्षण करेंगे वीसी, गड़बड़ी मिलने पर होगी कार्रवाई

उपाध्यक्ष ने अभियंताओं को निर्देशित किया कि असामान्य परिस्थितियों को छोड़कर सभी काम निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कराएं। इसमें लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करें। उपाध्यक्ष ने कहा कि वह खुद औचक निरीक्षण कर कामों की गुणवत्ता व प्रगति देखेंगे, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही उजागर होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा उपाध्यक्ष ने कहा कि कामों के आगणन में भी किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए बनाये गए आगणनों का थर्ड पार्टी परीक्षण भी कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार LDA VC के रडार पर आए टेंडर पूल कराने वाले इंजीनियर, मचा हड़कंप, सचिव की अध्‍यक्षता में कमेटी करेगी दो लाख से 19 करोड़ तक के 58 संदिग्ध टेंडरों की जांच
इंजीनियरों को मिलेगी ट्रेनिंग

उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अभियंताओं की कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए वर्कशाप कराई जाए। इसके लिए उन्होंने उच्च संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त कर आये चार इंजीनियरों की टीम गठित की है। जिनके द्वारा पीडब्ल्यूडी व सीपीडब्ल्यूडी की गाइडलाइन का अध्ययन कर ट्रेनिंग के लिए एक प्रारूप बनाया जाएगा।

बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, मुख्य अभियंता अवधेश तिवारी, वित्‍त नियंत्रक दीपक सिंह, अधीक्षण अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्‍ता, नवनीत शर्मा, ओपी मिश्रा व केके बंसला समेत अन्‍य इंजीनियर मौजूद रहें।