आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की वजह से खनिज विभाग की कई अहम फाइल और दस्तावेज जलकर राख हो गए।
बताया जा रहा है कि खनिज भवन के पीछे पड़े कूड़े के ढेर में किसी कारण आग लग गई। धारे-धीरे आग फैलकर बिल्डिंग के निचले हिस्से में पकड़ ली और देखते ही देखते ती चौथे मंजिल तक बिल्डिंग का पिछला हिस्सा जलने लगा। वहीं आग की उठती लपट और धुआं देखकर बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारी में अफरा-तफरी मच गई और सीढ़ियों से सभी कर्मचारी सकुशल बिल्डिंग के बाहर निकल गए। फिलहाल आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस बल ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें- कमता जा रही सिटी बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि फायर विभाग को 2:18 मिनट पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। ऐसे में दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट है, हालांकि खनिज भवन के फायर सिस्टम अच्छे होने की वजह से एक ही दमकल की गाड़ी प्रयोग में ली गई और फायर सिस्टम की वजह से आग बुझाने में काफी मदद मिली।