आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के एलडीए वीसी व कमिश्नर के तमाम निर्देश व चेतावनियों के बाद भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के कुछ इंजीनियर व अधिकारीर सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। शनिवार को एक ऐसा ही मामला कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के सामने आया है। सीजी सिटी में खेती की जमीन पर कारखाना चलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने न सिर्फ मौके का पहुंचकर खुद ही निरीक्षण किया, बल्कि अवैध कारखाने को बढ़ावा देने के मामले में प्रवर्तन जोन दो के जेई नागेंद्र मिश्रा पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
ये है मामला-
आज कमिश्नर एलडी वीसी व अन्य अधिकारियों के साथ हुसड़िया चौराहे पर एलडीए की छूटी हुई एक जमीन का निरीक्षण कर रहीं थीं। तभी उन्हें शिकायत मिलीं की सीजी सिटी (गोमतीनगर विस्तार) के बगल में स्थित कृषि भूमि पर एलडीए इंजीनियरों की मिलीभगत से सिमेंट कारखाना चल रहा है, जिसके चलते आसपास के लोगों व ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर वीसी व अन्य अधिकारियों के साथ एलडीए की अवैध निर्माण पर कार्रवाई के दावों की हकीकत जानने खुद ही सीजी सिटी पहुंच गयीं। मौके पर अवैध कारखाना देख अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कमिश्नर ने जानकारी की तो पता चला कि कारखाना को काफी पहले एलडीए की ओर से सिर्फ नोटिस काटी गयी थी, जिसके कई महीना बीतने के बाद भी क्षेत्रिय जेई नागेंद्र मिश्रा ने सीलिंग व ध्वस्तीकरण जैसी कार्रवाई अभी तक नहीं कराई है।
कैसे हो रहा व्यवसायिक कार्य?
जिसपर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए एलडीए अफसरों से पूछा कि आवासीय क्षेत्र में व्यवसायिक कार्य कैसे हो रहा, अवैध निर्माण को ध्वस्त कराएं। उन्होंने कहा कि कृषि योग्य जमीन पर व्यवसायिक कार्य बिल्कुल भी नहीं होने चाहिए।
रोशन जैकब ने बताया कि अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण कार्य में शिथिलता व लापरवाही मिलने पर जू़नियर इंजीनियर नागेंद्र मिश्रा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए वीसी को निर्देश दिए गए हैं।
हुसड़िया चौराहे पर पांच एकड़ में बनेगा जनता के लिए पार्क
वहीं इससे पहले आज कमिश्नर ने एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, सहायक नगर आयुक्त आकाश सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ हुसड़िया चौराहे के पास एलडीए की कई दशकों से छूटी हुई करीब पांच एकड़ जमीन का भी निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें- तीन महीने में ही टूट गयीं IGP की सड़क, CM योगी के कार्यक्रम से पहले LDA VC के निरीक्षण में मिलीं ढेरों गड़बड़ी, ठेकेदार व कैटर्स पर लगा जुर्माना
निरीक्षण के दौरान मौके पर गंदगी और जंगल देख अधिकारियों को कमिश्नर ने निर्देश दिया कि पब्लिक की उपयोगिता के हिसाब से इस जमीन को पार्क के तौर पर विकसित करें। झाड़ियों की सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था, टूटी बाउंड्री की मरम्मत, गेट लगाने के साथ ही बाउंड्री के किनारे अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए पौधारोपण कराए और वॉक-वे बनाए जिससे की आम जनता इसे पार्क की तरह इस्तेमाल कर सके।
निरीक्षण के दौरान एलडीए ओएसडी देवांश त्रिवेदी, सहायक उद्यान अधिकारी करन सिंह समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहें।