आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब दो सप्ताह कोरोना संक्रमण से जूझने रहे भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य और मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता रविंदर पाल सिंह की शनिवार को कोरोना से मौत हो गई है। 65 वर्षीय रविंदर को 24 अप्रैल को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह कोरोना संक्रमण से उबर चुके थे और टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोरोना वॉर्ड से बाहर थे। शुक्रवार को उनकी हालत अचानक बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। संक्रमण के कारण उनके फेफड़े और किडनी क्षतिग्रस्त हो गए थे। आज उन्होंने अंतिम सांसें लीं।
लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 खेल चुके सिंह ने विवाह नहीं किया था। उनकी एक भतीजी प्रज्ञा यादव है। वह 1979 जूनियर विश्व कप भी खेले थे और हॉकी छोड़ने के बाद स्टेट बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली थी। सीतापुर में जन्में सेंटर हाफ रविंदर पाल सिंह ने 1979 से 1984 के बीच शानदार प्रदर्शन किया। दो ओलंपिक के अलावा वह 1980 और 1983 में चैम्पियंस ट्रॉफी, 1982 विश्व कप और 1982 एशिया कप भी खेले।
यह भी पढ़ें- यूपी के एक और भाजपा विधायक की लखनऊ में हुई कोरोना से मौत
वहीं पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच एमके कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के अनुसार 1980 मॉस्को ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य 66 साल के कौशिक के ऑक्सीजन स्तर में लगातार बदलाव हो रहा है।
उनके बेटे अहसन ने मीडिया से कहा, ”वह कोविड-19 से पीड़ित है और उन्हें यहां शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” उन्होंने कहा, ”सबसे पहले 17 अप्रैल को उनके अंदर लक्षण दिखे थे, लेकिन आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे नेगेटिव आए। इसके बाद 24 अप्रैल को हमने उनकी छाती का सीटी स्कैन कराया और कोविड के कारण निमोनिया का पता चला।”