आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान टॉयलेट में खाना देने का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर योगी सरकार ने मामले का संज्ञान लिया। साथ ही इस मामले में जनपद के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पूरे प्रकरण की जांच जिलाधिकारी सहारनपुर को सौंपी गई है।
अपर मुख्य सचिव, खेल, नवनीत सहगल ने बताया कि खाना बनाने व खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए भविष्य में काम न देने की सख्त चेतावनी दी गई है। साथ ही क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के अधीनस्थ इस कार्यक्रम में खाना परोसने का कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्ट देने के निर्देश निदेशक खेल को दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि खिलाड़ियों को सुविधा देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बता दें कि सहारनपुर जिले में शुक्रवार से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-17 लड़कियों का कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ है। खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आयी, जिसमें स्टेडियम में 200 से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ियों का खाना टॉयलेट में बनाया और रखवाया गया था। इसका एक वीडियो सामने आया था। शनिवार से सोशल मीडिया पर शौचालय के फर्श पर रखी चावल की थाली वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बाद में सहारनपुर जिले में कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को ये चावल परोसा गया था।
यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी हॉस्टल अश्लील Video लीक कांड पर SSP मोहाली का दावा, आरोपित छात्रा का ही है वायरल वीडियो
हांलाकि सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने आरोपों का खंडन किया था और उन्हें ‘निराधार’ करार दिया था. सक्सेना ने कहा था कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को यहां परोसा जाने वाला खाना अच्छी गुणवत्ता का है।
वहीं खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल के पास चावल को पकाया गया था और फिर एक बड़ी प्लेट में निकालकर शौचालय के फर्श पर रख दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सब्जी और पूरियां भी तैयार कर शौचालय में रखवाई गईं, जहां दुर्गंध के कारण खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था। इस मामले में अब जांच बैठा दी गई है और सहारनपुर के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है।