चौधरी चरण सिंह की जयंती को ‘किसान सम्‍मान दिवस’ के रूप में मनाएगी योगी सरकार: प्रभात कुमार

‘किसान सम्‍मान दिवस’
डॉ. प्रभात कुमार। (एपीसी)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एक ओर विरोधी दल किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठा रहें हैं, वहीं किसानों से नजदीकियां बढ़ाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऐसे में अब सरकार ने अगामी 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती को ‘किसान सम्‍मान दिवस’ के तौर पर मनाने का फैसला किया है।

सोमवार को इस बात की जानकारी मीडिया को देते हुए कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त (एपीसी) डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर ‘किसान सम्‍मान दिवस’ राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री की चेतावनी, किसानों को समय पर क्षतिपूर्ति नहीं देने वाली कंपनियां होंगी ब्‍लैक लिस्‍टेड, अधिकरियों को दिए ये निर्देश

एपीसी ने आगे कहा कि लखनऊ के कृषि भवन स्थित प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां होने वाले समस्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम कमिश्‍नर लखनऊ की देखरेख में होंगे। इसके अलावा प्रदेशभर में इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी मंडलों के कमिश्‍नर और डीएम को निर्देश जारी किया गया है। जिसमें उनसे कहा गया है कि ‘किसान सम्‍मान दिवस’ के मौके पर किसान गोष्ठी और किसान प्रदर्शनी आयोजित की जाए, बल्कि किसानों को सम्मानित भी किया जाए।

यह भी पढ़ें- कृषि कुंभ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रभात कुमार, कहा तय समय में पूरा करें काम

साथ ही जनपद एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले ‘किसान सम्‍मान दिवस’ के अवसर पर कृषि विश्‍वविद्यालय अपने क्षेत्र में आने वाले सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर किसान विकास गोष्ठी एवं प्रदर्शनी तथा किसान मेलों का भी आयोजन करें। वहीं ‘किसान सम्मान दिवस’ के मौके पर प्रदेश भर में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों का नोडल अफसर कृषि निदेशक को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- कृषि निदेशालय में शिकायत पर योगी के मंत्री ने मारा छापा, हड़कंप, देखें तस्वीरें