किसानों के बकाए के साथ ही छुट्टों जानवरों से फसलों को बचाने के लिए अनुदान भी दे योगी सरकार: बृजेंद्र

बृजेंद्र कुमार सिंह

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। किसानों की समस्‍याओं को लेकर मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आज कहा है कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के किसान अपने आपको बहुत ही पीड़ित और अपमानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- MP में बोले राहुल, मैं नहीं करता झूठे वादे, सरकार बनने पर दस दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता बृजेंद्र कुमार सिंह ने अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि वर्तमान समय में रवी फसल की बुआई का सीजन चल रहा है, किसान को न तो अभी तक अपने पिछले सत्र के बाकी गन्ने का दाम मिला है और न ही उत्पादित खरीफ फसल खाद, मक्का आदि का सरकारी घोषित समर्थन मूल्य पर खरीद हो रही है। इसके चलते किसानों को अपनी फसल औने-पाने दामों में बिचैलियों को बेंचनी पड़ रही है। इन हालातों में प्रदेश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है और सरकार आत्ममुग्ध है।

यह भी पढ़ें- परेशान किसानों की फिक्र की जगह लोकसभा चुनाव की चिंता में डूबी योगी सरकार: अखिलेश

भाजपा के चुनावी वादों की बात करते हुए प्रदेश प्रवक्‍त ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र व हर मंच पर किसानों की आय को दुगुना करने का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में डीएपी खाद का दाम साढ़े तीन सौ रूपये प्रति कुंतल हो गया, खाद की 50 किलो की बोरी का वजन घटाकर 45 किलो कर दिया गया है, जो किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ है।

वहीं छुट्टा जानवरों के आतंक से बुआई से पहले अपने खेतों में बाड़ लगाने के लिए तार और खंभे की खरीद में  किसानों को लाखों रूपये खर्च करने पड़ रहे। सरकार ने इन छुट्टा जानवरों से किसानों की फसल बचाने के लिए तमाम घोषणाएं की थीं जो हवा-हवाई साबित हुई हैं। भाजपा सरकार ने हर कदम पर किसानों को सिर्फ धोखा दिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CBI कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, लाठीचार्ज, दर्जनों गिरफ्तार

किसानों की समस्‍याएं गिनाने और योगी सरकार पर हमला बोलने के साथ ही बृजेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस योगी सरकार से मांग करती है कि वो 15 दिन के अंदर किसानों का न सिर्फ गन्ना मूल्य बकाए का भुगतान सुनिश्चित करे, बल्कि न्याय पंचायत स्तर पर खरीफ फसल धान एवं मक्का आदि की सरकारी खरीद भी सुनिश्चित करे। इसके अलावा छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान को बाड़ और खंभा लगाने के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान करे।

यह भी पढ़ें- अनुदेशकों की भर्ती रद्द कर युवाओं के पेट पर योगी सरकार ने मारी लात, खाली व निरस्‍त पदों पर शुरू की जाए नियुक्ति: कांग्रेस