RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा, मौका मिलने पर मैं हमेशा वहां चाहूंगा रहना

‘द थर्ड पिलर
रघुराम राजन, पूर्व गवर्नर आरबीआइ। (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि उनके लायक यदि कोई अवसर आता है, तो वह भारत लौटने को तैयार हैं। राजन ने यह बात उन अटकलों के बीच कही है कि केंद्र में आम चुनावों के बाद अगर विपक्षी गठबंधन की सरकार बनती है, तो वह अगले वित्त मंत्री हो सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व अर्थशास्त्री राजन ने कहा कि वह जहां हैं, बहुत खुश हैं, लेकिन नये अवसरों के लिए तैयार हैं। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर को भाजपा नीत एनडीए सरकार ने रिजर्व बैंक गवर्नर के तौर पर दूसरा कार्यकाल नहीं दिया। इस बारे में उन्होंने अपनी नयी किताब ‘द थर्ड पिलर’ का विमोचन करने के मौके पर कहा कि मैं जहां हूं, बहुत खुश हूं, लेकिन अगर मेरे लायक कोई अवसर आता है, तो मैं हमेशा वहां रहना चाहूंगा।

यह भी पढ़ें- RTI के हवाले से कांग्रेस का दावा RBI ने पहले ही नकार दिए थे कालेधन के खिलाफ नोटबंदी के फायदे, दिए ये तर्क

फिलहाल, शिकागो यूनिवर्सिटी के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में अध्यापन का काम कर रहे राजन से यह पूछा गया था कि क्या वह सार्वजनिक सेवा या राजनीतिक भूमिका में भारत लौटना चाहेंगे। राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकले हैं कि अगर आम चुनावों में तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और तेदेपा जैसे विपक्षी दलों का महागठबंधन जीतता है और सत्ता में आता है, तो वह वित्त मंत्री हो सकते हैं।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राजन शीर्ष अर्थशास्त्रियों में से एक हैं और उनकी पार्टी ने न्यूनतम आमदनी योजना तैयार करते समय उनकी सलाह ली है। इस योजना के तहत कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के सर्वाधिक गरीब पांच करोड़ परिवार को सालाना 72,000 रुपये तक दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- RBI और मोदी सरकार में बढ़ी खींचातानी, सरकार चाहती है रिजर्व का एक-तिहाई

एक साक्षात्कार में राजन ने कहा कि अभी इस बारे में चर्चा करना जल्दबाजी है कि उनसे सत्ता में आने वाला कोई भी दल सरकार में महत्वपूर्ण पद लेने के लिए संपर्क करता है, तो वे क्या करेंगे। मुझे वास्तव में लगता है कि यह भारत के लिए महत्वपूर्ण चुनाव है और हमें नये सुधारों की जरूरत है। मुझे उन विचारों को आगे बढ़ाने में खुशी होगी।

यह भी पढ़ें- RBI के बाहर प्रदर्शन कर बोले अजय, प्रधानमंत्री की अपरिपक्वता व भ्रष्टाचार में संलिप्तता का उदाहरण है नोटबंदी