शंभू बॉर्डर: पुलिस ने अन्‍नदाताओं पर फिर छोड़े आंसू गैस के गोले, “किसान बोले, हम हर कुर्बानी को तैयार”

अन्‍नदाताओं पर आंसू गैस

आरयू वेब टीम। पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ है। किसानों ने जैसे ही ‘दिल्ली चलो मार्च’ शुरू किया। पुलिस ने उन्हें रोक लिया और आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस का कहना है कि जिन 101 किसानों की लिस्ट उनके पास और जिन्हें दिल्ली मार्च करना है वो ये किसान नहीं हैं। वहीं किसानों का कहना है कि पुलिस के पास जो सूची है, उसे बदल दिया गया है।

शंभू सीमा पर एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा, “पुलिस के पास जो सूची है, वह गलत है। सूची में यहां आने वाले किसानों का नाम नहीं है। हमने पुलिस से कहा है कि हमें आगे बढ़ने दें और हम उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाएंगे। पुलिस कह रही है कि हमारे (किसानों) पास आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है, तो हमें अपनी पहचान क्यों साबित करनी है? हम बातचीत के जरिए चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह हम आगे बढ़ेंगे। मैंने पुलिस से कहा कि वे हरियाणा चले जाएं क्योंकि यह पंजाब की जमीन है।”

यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात, किसानों को रोकने को पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हमारे 101 किसानों और मजदूरों का ‘जत्था’ पहुंच चुका है। हमने पहले ही सूची जारी कर दी है, अगर उन्होंने (पुलिस) तय किया है कि वे हमें आगे बढ़ने देने से पहले आईडी की जांच करेंगे, तो उन्हें हमें बताना चाहिए कि हम इसमें सहयोग करेंगे।

हमने अनुशासन दिखाया है और आगे भी दिखाते रहेंगे। वे आज आंसू गैस का अधिक उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि हवा का रुख हमारी ओर है। हम किसी भी तरह की कुर्बानी के लिए तैयार हैं। समाधान प्रधानमंत्री के पास है वे समस्याओं का निपटारा करें या हमें दिल्ली मार्च करने दें।”

यह भी पढ़ें- किसानों पर आंसू गैस के गोले दागने पर भड़के राहुल ने कहा, सरकार गंभीरता से सुने अन्‍नदाताओं की समस्‍याएं