कोलकाता समेत कई जिलों में आया भूकंप, बांग्लादेश में था केंद्र, तीन की मौत

भूकंप
भूकंप के कारण सड़क पर निकले लोग।

आरयू वेब टीम। दक्षिण एशिया में आए भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। शुक्रवार को कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दस बजकर दस मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल तीव्रता 5.7 मापी गई  है। जिसके कारण 17 सेकेंड तक धरती डोली। भूकंप के झटके से सहमे लोग घरों से बाहर निकल गए। राज्य की राजधानी कोलकाता समेत प्रदेश के कई जिलों में भूकंप से धरती डोली। इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया है, जहां भूकंप के कारण तीन लोगों की जान गई है।

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, ये असर बांग्लादेश और पाकिस्तान में दो बड़े भूकंप के कारण था। पहला भूकंप बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास आया जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। यूएसजीएस के अनुसार ये झटका नरसिंगदी से करीब 13 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पश्चिम में आया। स्थानीय समयानुसार भूकंप शुक्रवार सुबह दस बजकर 38 मिनट पर दर्ज किए गए। भूकंप से कई इमारतों में दरारें आ गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। ढाका के कर्मचारियों ने बताया कि इमारतें देर तक हिलती रहीं।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने बताया कि मुख्य भूकंप के बाद कई क्षेत्रों से हल्के झटके आने की रिपोर्ट भी सामने आई है। इस भूकंप का असर पश्चिम बंगाल के कोलकाता सहित पूर्वोत्तर भारत के कई शहरों में तेजी से कंपन महसूस हुआ। वहीं गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग जैसे शहरों में भी झटके महसूस किए गए। अच्छी बात यह रही कि किसी तरह की क्षति या चोट की कोई खबर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

दूसरी ओर पाकिस्तान में आज सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार यह झटका 135 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया। इस हफ्ते पाकिस्तान में कई भूकंप आए। गुरुवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था जिसकी गहराई सिर्फ दस किलोमीटर थी। इससे पहले दस नवंबर को भी 3.6 तीव्रता का झटका रिकॉर्ड किया गया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आया भूकंप, सहमें लोग