काउ हग डे को लेकर ममता बनर्जी का केंद्र पर तंज, ये साहसिक कार्य करने से पहले दस लाख रुपये का दे बीमा

ममता बनर्जी

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाबी भाषण में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही काउ हग डे विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा कि वे हमें वैलेंटाइन डे पर गायों को गले लगाने के लिए कह रहे हैं, क्या होगा जब गाय हमें अपने सींग मार दे तो? मुझे इसे करने में कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन भाजपा को हमें ये साहसिक कार्य करने से पहले दस लाख रुपये का बीमा देना चाहिए। साथ ही भैंस को गले लगाने के लिए 20 लाख रुपये का बीमा।

दरअसल केंद्र सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग के अंतर्गत एक संस्था ने वैलेंटाइन डे को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील की थी, हालांकि सोशल मीडिया पर इसकी जमकर खिल्ली उड़ी थी। उसके बाद विभाग ने इसे वापस ले लिया था। वहीं ममता बनर्जी ने साल 2024 में भाजपा को हराने के अपने आह्वान करते हुए कहा कि देश को अराजकता को समाप्त करने के लिए लोगों की सरकार लाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साल 2024 में जनता द्वारा निर्वाचित सरकार भाजपा सरकार की आराजकता को समाप्त करेगी।

यह भी पढ़ें- अब 14 फरवरी को नहीं मनेगा काउ हग डे, सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने वापस ली अपील

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी द्वारा राज्य की कानून-व्यवस्था की आलोचना करने का जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोई माओवादी हिंसा नहीं हुई है। इसके अलावा उत्तर बंगाल और दार्जिलिंग में भी शांति है।

वहीं ममता ने यह भी दावा किया कि बीएसएफ राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आतंक फैला रही है। सीमावर्ती इलाकों में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। केंद्र इन हत्याओं की जांच के लिए कोई भी टीम नहीं भेजी जाती है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने प्रेम कुमार नामक राजबंशी युवक को गोली मारी। उसके शरीर से बुलेट के 180 छर्रे मिले थे। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर अशांति पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- पशु कल्याण बोर्ड की देशवासियों से अपील, 14 फरवरी को मनाएं काउ हग डे