आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर में शुक्रवार को होटल इंपीरियो ग्रैंड में हुए धमाके में दो युवतियों समेत दस लोग घायल हो गए हैं। घायलों का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना होटल के कीचन में लगी गैस पाइपलाइन की रिपेयरिंग के दौरान हुई है। कहा जा रहा है कि रिपेयरिंग के दौरान कर्मियों द्वारा लापरवाही करने के चलते गैस का रिसाव हो गया और आग लगने के बाद ब्लास्ट से अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि राहत की बात यह है कि आग होटल में नहीं फैल सकी और घायलों में भी सभी की हालत खतरे से बाहर है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णानगर के फीनिक्स मॉल से कुछ दूरी पर शिवम गुप्ता का पांच मंजिला होटल इंपीरियो ग्रैंड है। होटल में पीएनजी पाइपलाइन से गैस की सप्लाई सही ढ़ग से नहीं होने की शिकायत पर ग्रीन गैस लिमिटेड के कर्मी आज दोपहर होटल की चौथी मंजिल पर स्थित किचन में गैस पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे थे। उस समय गैस कंपनी के अलावा होटल का कुकिंग व अन्य स्टाफ भी वहां भीड़ लगाए था, तभी पाइपलाइन में तेज धमाका के साथ निकली आग की लपटों में किचन व वहां मौजूद गैस कंपनी व होटल के कर्मी आ गए। धमाका इतना तेज था कि किचन का पूरा सामान इधर-उधर छिटक गया और खिड़कियों के शीशे टूटकर सड़क पर काफी दूर तक बिखर गए।
यह भी पढ़ें- करप्शन की बुनियाद पर खड़ा था आग लगते ही मौत के गैस चेंबर में तब्दील होने वाला होटल लिवाना, इंजीनियरों को दोषी मान LDA ने भेजी शासन को रिपेार्ट
वहीं धमाके व घायलों की चीख-पुकार सुन होटल के अन्य कर्मियों व वहां ठहरे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर कुछ ही दूर में फायर बिग्रेड के जवानों के साथ ही स्थानीय कृष्णानगर पुलिस के अलावा एसीपी कृष्णानगर व एडीसीपी दक्षिण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की सहायता से घटना में घायल दो युवतियों समेत सभी दस कर्मचारियों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद शाम तक छह घायलों को छुट्टी दे दी गयी थी, जबकि चार घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, चारबाग होटल अग्निकांड के दोषियों को बचाने का नतीजा है लिवाना में चार निर्दोषों की मौत, योगी सरकार पर भी साधा निशाना
घटना में यह हुए घायल
शिवांगी (21), पवन (30), हिमांशु (18), नीतू (35), ओम प्रकाश (24), राज कमल (25), इस्लामुद्दीन (22), शुभम (22), राहुल (27) व रोहन (23)।
एलडीए की टीम भी मौके पर पहुंची, पास मिला नक्शा
घटना की जानकारी लगने पर एलडीए इंजीनियरों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर होटल के बारे में जांच-पड़ताल की। प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि टीम घटनास्थल पर गयी थी। जांच में पता चला है कि होटल कॉमर्शियल प्लॉट पर करीब 12 साल पहले बना था। एलडीए से इसका नक्शा भी पास है। फिलहाल इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि होटल का निर्माण नक्शे के अनुसार हुआ था या नहीं। अगर होटल का कोई भी हिस्सा अवैध मिलता है तो उसपर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण नहीं रुक रहा तो तीन दिन में सील करें बिल्डिंग, “नोटिस टू फीनिशिंग” के खेल पर ब्रेक लगाने को LDA VC ने दिए जोनल अफसरों को निर्देश
मरम्मत के दौरान ही कुक ने जला दिया चूल्हा!
घटना के पीछे गैस कंपनी के साथ ही होटल कर्मी की भी लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किचन में गैस पाइपलाइन की रिपेयरिंग के दौरान ही ग्राहक का ऑर्डर मिलने पर होटल के कुक ने खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जला दिया था। जिसकी आग के संपर्क में गैस के आने के साथ ही धमाका हुआ था। हालांकि पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर का कहना था कि पाइपलाइप रिपेयरिंग के दौरान नोजल फटने से धमाका हुआ था। किसी ग्राहक को नुकसान नहीं पहुंचा है। सभी घायल होटल व गैस कंपनी के कर्मचारी है, फिलहाल किसी ने होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत नहीं की। होटल में फायर फाइटिंग सिस्टम भी ठीक हालत में मिला है।
यह भी पढ़ें- लिवाना होटल अग्निकांड में छठें दिन पांच विभागों के 19 दोषियों पर गिरी गाज, PCS समेत 15 इंजीनियर, अधिकारी-कर्मी निलंबित
वहीं एसीपी कृष्णानगर ने बताया कि शुरूआती जांच में पता है कि होटल के किचन में लगी गैस की पाइपलाइन में धमाका हुआ था। घटना में दस लोग घायल हुए हैं। घायलों का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस घटना के बारे में आगे जांच कर रही है।