आरयू वेब टीम। अगर आपके स्मार्टफोन में आज कोई अजीब सा इमरजेंसी अलर्ट आया हो, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत ने गुरुवार को कई स्मार्ट फोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया। उपयोगकर्ताओं ने अपने फोन पर ‘आपातकालीन चेतावनी, गंभीर’ फ्लैश के साथ एक तेज बीप सुनी।
फ्लैश मैसेज में लिखा था, “यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें, क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। ये संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को भेजा गया है।” मैसेज में आगे लिखा था, “इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर इंटरनेशनल नंबर से आ रही अनचाही कॉल, मोबाइल में करें ये पांच काम
“दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने कहा कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण किए जाएंगे।
सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है। भारत में फोन उपयोगकर्ताओं को 20 जुलाई को इसी तरह का परीक्षण अलर्ट मिला था।