अब राजधानी के अस्पताल में लगी भीषण आग, काबू पाने पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां

आइ सेवन अस्‍पताल
अस्‍पताल में लगी भीषण आग।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में इन दिनों आग लगने घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच दिल्ली के लाजपत नगर के आई सेवन हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे काफी दूर तक दिखाई दे रहीं थी, हॉस्पिटल से उठती आग को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और वहां पर आग बुझाने में जुट गई। साथ ही रेसक्यू टीम ने स्थानीय लोग के साथ ही अस्पताल में फंसे लोगों को बाहर निकाल।

यह भी पढ़ें- UP: आस्था अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में भगदड़

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया स्थानीय मीडिया को बताया कि दक्षिणपूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को ‘आई7 चौधरी आई सेंटर’ में आग लगने के बारे में सूचना करीब साढ़े 11 बजे मिली और घटनास्थल पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेजा गया। बाद में और चार गाड़ियों को भेजा गया।

साथ ही आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। आग से किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद वहां आस पास के दुकानों को खाली करवा गया है। फायर ब्रिगेड ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि दो मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

यह भी पढ़ें- ब्लूबर्ड सोसायटी में फटा AC, भीषण आग की चपेट में आए कई फ्लैट

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। बीते दस दिन के अंदर राजधानी के अस्पताल में लगी आग की ये तीसरी घटना है। 26 मई को ही एक बेबी केयर अस्पताल में भीषण अग्निकांड ने सात लोगों की जिंदगी ले ली थी। ये सभी नवजात थे।