रक्षामंत्री, CM योगी व शिवराज सिंह चौहान समेंत तमाम हस्तियों ने लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

लालजी टंडन
लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देते रक्षामंत्री साथ में अन्य ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में भारतीय जनाता पार्टी को मजबूती देने वाले वरिष्‍ठ भाजपा नेता व मध्‍य प्रदेश के राज्‍यपाल लालजी टंडन के निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश व प्रदेश के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं उनको की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ लखनऊ उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

निधन की खबर के बाद सुबह से ही उनके आवास पर नेताओं सहित आम लोगों का भी तांता लगा रहा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लालजी टंडन के आवास पहुंच कर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

लालजी टंडन
लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देतीं राज्यपाल साथ में सीएम योगी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष।

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उनके साथ कई अधिकारियों ने भी उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि मौलाना कल्बे जव्वाद व ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लालजी टंडन के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं महापौर संयुक्ता भाटिया भी लालजी टंडन को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ राज्यपाल का पार्थिव शरीर वाहन से अंतिम संस्कार के लिए गुलाला घाट ले जाया गया। अंतिम यात्रा में मंत्रियों समेत स्थानीय लोग भी उनके काफिले के पीछे चलने लगे। वहीं कोरोना आपदा को देखते हुए शासन की ओर से दिशा निर्देशों को पालन करने के आदेश दिए गए। राज्यपाल के अंतिम संस्कार के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तमाम नेता व कार्यकर्ता भी गुलाला घाट पहुंचे। लालजी टंडन के छोटे बेटे ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

यह भी पढ़ें- MP के राज्‍यपाल व लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन का निधन, शाम को किया जाएगा अंतिम संस्‍कार