आरयू वेब टीम। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर केंद्र सरकार द्वारा पांच का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर भी बैन लगाने की मांग की है। लालू ने कहा है कि सबसे पहले आरएसएस पर बैन लगना चाहिए यह पीएफआइ से भी बदतर है।
राजेडी के अध्यक्ष पद के चुनाव में नामांकन के लिए दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरएसएस पर निशाना साधा। लालू ने पीएफआइ पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर कहा है कि पीएफआइ की तरह जितने भी संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जिसमें आरएसएस भी शामिल है। सभी पर प्रतिबंध लगाया जाए, सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये पीएफआइ से भी बदतर संगठन है।
सबसे पहले आरएसएस पर प्रतिबंध सरदार पटेल ने लगाया
वहीं आज लालू यादव ने ट्विट कर अपनी बात दोहराते कहा है कि पीएफआइ की तरह जितने भी नफ़रत और द्वेष फैलाने वाले संगठन हैं सभी पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, जिसमें आरएसएस भी शामिल है। सबसे पहले आरएसएस को बैन करिए, ये उससे भी बदतर संगठन है।
साथ ही राजद सुप्रीमो ने यह भी कहा है कि आरएसएस पर दो बार पहले भी बैन लग चुका है। सनद रहे, सबसे पहले आरएसएस पर प्रतिबंध लौह पुरुष सरदार पटेल ने लगाया था।
…तो आप इतने साल क्या कर रहे थे
वहीं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएफआइ बैन को लेकर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता को सुरक्षा चाहिए। अगर इतने दिन से ये हो रहा था तो आप क्या कर रहे थे? ये साल भर में तो पैदा नहीं हुई। क्या सबूत अभी मिले हैं? अगर ये आतंकवादी संस्थाओं से पहले से जुड़ी थी तो आप इतने साल क्या कर रहे थे।
आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए
इसके साथ ही कांग्रेस के लोकसभा सांसद कोडीकुन्नील सुरेश ने भी केंद्र सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरएसएस को भी बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ पीएफआइ पर बैन क्यों, आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाया जाए।
यह भी पढ़ें- हिंसा भड़काने के आरोप में पिछले चार दिनों में PFI के 108 लोग गिरफ्तार: UP पुलिस
ये बैन आप पहले कर देते
वहीं राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप खचरियावास ने कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए सरकार कोई कदम उठाएगी तो हम सरकार का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन उस कदम में सच्चाई और ईमानदारी नजर आनी चाहिए। ये बैन आप पहले कर देते। इसकी डिमांड तो मैं पहले उठा चुका हूं। तो आप इतने दिन क्या कर रहे थे।