आरयू वेब टीम। स्वर कोकिला कही जाने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई है और उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है। 92 वर्षीया गायिका हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाई गईं थीं जिसके बाद उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था।
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने शनिवार को हेल्थ अपडेट देते हुए मीडिया को बताया कि, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी आइसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।
गौरतलब है कि लता मंगेशकर को आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में कोविड के हल्के लक्षणों का पता चलने के बाद भर्ती कराया गया था। इससे पहले उसी दिन, यह बताया गया था कि गायक वेंटिलेटर से बाहर थे और मामूली सुधार दिख रहा था, जिस दिन से लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर नियमित रूप से किसी भी अटकलों को खारिज करने के लिए स्वास्थ्य अपडेट साझा कर रहे हैं।