सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला भाजपा में शामिल, अखिलेश को लेकर कहीं ये बातें

शारदा प्रताप शुक्ला

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को झटका लगा है। प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव के करीबी व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। भाजपा ज्वाइन करने के बाद शारदा प्रताप शुक्ला ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों को विरासत में राजनीति नहीं मिली, हमने छीना है। हीरा लाल यादव की जमानत जब्त कराई। पीएम मोदी के विचार लोहिया से मिलते हैं। प्रधानमंत्री के विचारों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है।

यह भी पढ़ें- सपा ने सरोजनी नगर से दिया अभिषेक मिश्रा को टिकट, स्वामी प्रसाद की बदली सीट व केशव मौर्या के खिलाफ पल्लवी को उतारा

पूर्व कैबिनेट मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैं पूर्ण रूप से विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह स्वाति सिंह को जिताया, आज मन से राजेश्वर सिंह को वचन देता हूं कि मैं अपने दामाद को विधानसभा पहुंचने का काम करूंगा। तमाम साथियों के साथ मैं अपने पूरे परिवार के साथ भाजपा में शामिल हो रहा हूं। लखनऊ और उन्नाव को रौंद कर रख दूंगा। शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि मैंने सोचा है कि अखिलेश को बर्बाद करना है।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होने के बाद लखनऊ लौटीं अपर्णा ने सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह से लिया आशीर्वाद

दरअसल समाजवादी पार्टी ने सरोजनी नगर सीट से पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला को टिकट नहीं दिया है, जिससे वे नाराज होकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शारदा प्रसाद शुक्ला शिवपाल यादव के साथ सपा छोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ चले आए थे।

वहीं यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने शिवपाल को तो टिकट दिया, लेकिन शारदा प्रसाद शुक्ला का टिकट कट गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने सरोजनी नगर से निर्दलीय पर्चा भर दिया था।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होकर बोले, सपा MLC शतरुद्र प्रकाश, कभी माफियाओं से हुआ करती थी पूर्वांचल की पहचान