लता मंगेशकर की बिगड़ी तबीयत, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

लता मंगेशकर

आरयू वेब टीम। स्वर कोकिला कही जाने वाली दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ गई है और उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है। 92 वर्षीया गायिका हाल ही में कोरोना से संक्रमित पाई गईं थीं जिसके बाद उन्हें आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था।

ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने शनिवार को हेल्थ अपडेट देते हुए मीडिया को बताया कि, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी आइसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी।

गौरतलब है कि लता मंगेशकर को आठ जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आइसीयू) में कोविड के हल्के लक्षणों का पता चलने के बाद भर्ती कराया गया था। इससे पहले उसी दिन, यह बताया गया था कि गायक वेंटिलेटर से बाहर थे और मामूली सुधार दिख रहा था, जिस दिन से लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर नियमित रूप से किसी भी अटकलों को खारिज करने के लिए स्वास्थ्य अपडेट साझा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आईं अभिनेत्री शबाना आजमी
लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन बाद में, लता की टीम ने अफवाहों का जवाब दिया और कहा, “सभी से एक अपील। कृपया किसी भी तरह की झूठी खबरों को हवा न दें। लता दीदी इलाज के तहत आईसीयू में हैं। डॉ. प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की उनकी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। परिवार और डॉक्टरों को स्पेस दें। आइए हम लता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और घर लौटने की प्रार्थना करें।”
यह भी पढ़ें- कपूर परिवार पर Corona का कहर, अर्जुन, अंशुला, रिया व करण बुलानी कोविड पॉजिटिव