आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी की लगातार चेतावनी व कार्रवाईयों के बाद भी कुछ मनबड़ बाबू सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को एलडीए में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब के सामने आया तो उन्होंने रजिस्ट्री के लिए आवंटियों को महीनों से दौड़ने वाले बाबू महेंद्र दीक्षित को जमकर फटकार लगाई। जानकीपुरम योजना के सेक्टर-एच में किसानों को आवंटित चबूतरों की रजिस्ट्री के लिए परेशान करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एलडीए अध्यक्ष ने महेंद्र दीक्षित को प्रतिकूल प्रवृष्टि भी देने का अफसरों को आदेश दिया।
इस दौरान यह भी सामने आया कि पूर्व में शिकायत मिलने पर कुछ माह पहले ही प्रापर्टी से हटाकर अधिष्ठान भेजे गए महेंद्र दीक्षित ने जुगाड़ के दम पर डबल चार्ज लेते हुए एलडीए के महत्वपूर्ण अनुभाग माने जाने वाले कॉमर्शियल सेल में भी अपनी पोस्टिंग करा ली है। व्यवसायिक सेल में महेंद्र को गोमतीनगर, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, प्रियदर्शिनी योजना, सिंण्डर्स डंप व अलीगंज समेत अन्य योजनाओं का भी काम अधिकारियों ने कृपा बरसाते हुए दिया है।
अधिकारी-बाबूओं को कमिश्नर की वार्निंग, सुधर जाओ नहीं तो…
नागरिक सुविधा दिवस में आज एलडीए अधिकारी व बाबूओं की कारस्तानी खुलने पर रोशन जैकब ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सुधरने की चेतावनी देते हुए कहा कि रजिस्ट्री के मामलों में अनावश्यक रूप से देर कर आवंटियों को परेशान करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- पहली समीक्षा बैठक में LDA VC इंद्रमणि त्रिपाठी की अफसर-कर्मियों को चेतावनी, तीन दिन से ज्यादा फाइल रोकने पर होगी कार्रवाई, आवंटियों को तीसरा चक्कर लगवाने वालों की भी खैर नहीं
वहीं कई महीनों से लटके रजिस्ट्री के दो मामलों में कमिश्नर के निर्देश पर एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने कॉस्टिंग के बाबू को मौके पर ही तलब कर फाइलों की कॉस्टिंग कराते हुए रजिस्ट्री कराने के लिए सेल को निर्देशित किया।
अधिकारियों के संपर्क में ट्रांस्पोर्ट नगर में फर्जी रजिस्ट्री करने वाले
वहीं ट्रांस्पोर्टर हरप्रीत सिंह भाटिया ने कमिश्नर रोशन जैकब को प्रार्थन पत्र देते हुए एलडीए अधिकारी व बाबूओं पर गंभीर आरोप लगाया। हरप्रीत ने अपनी शिकायत में कहा है कि साल 2021 में ट्रांस्पोर्ट नगर के चार प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री करने में मामले में एलडीए ने जिन जालसाजों पर मुकदमा कराया था वह एक बार फिर अधिकरियों से संपर्क कर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश में है इन परिस्थितियों में फर्जी रजिस्ट्री गैंग का एलडीए में साथ देने वालों पर बिना कार्रवाई किए यह सिलसिला नहीं थमेगा।
यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में फर्जी रजिस्ट्री कर जालसाजों ने हड़पे थे करोड़ों के तीन प्लॉट, छह के खिलाफ मुकदमा, शक के घेरे में LDA के अफसर-कर्मी भी
साथ ही हरप्रीत ने ट्रांस्पोर्ट नगर के कुछ प्लॉटों का नंबर कमिश्नर को बताते हुए इनकी भी फर्जी रजिस्ट्री होने का खुलासा कर कार्रवाई की मांग की है। कमिश्नर ने इस मामले में अधिकारियों को गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
80 में 11 मामले निस्तारित
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया नागरिक सुविधा दिवस में आज 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। बाकी के मामलों में संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सबसे ज्यादा एलडीए के आए 49 प्रकरण
आज आए प्रार्थना पत्रों में एलडीए के सबसे अधिक 49 मामले थे। नगर निगम के 16, पुलिस विभाग के पांच, बिजली विभाग के चार, जिला प्रशासन, डूडा व जल निगम के दो मामले थे।
नगरिक सुविधा दिवस में कमिश्नर के अलावा, डीएम लखनऊ सूर्य पाल गंगवार व एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार समेत पुलिस विभाग, नगर निगम, बिजली विभाग, जल निगम व डूडा के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।