एलडीए कर्मी ने अपने ही विभाग में बाबू बनाने के नाम पर पिता-पुत्र समेत चार से ठगे 14 लाख, पीड़ितों ने कॉल रिकॉर्डिंग-वीडियो के साथ की शिकायत

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबू की नौकरी दिलाने के नाम पर बेहद शातिराना ढ़ग से 14 लाख रुपये की ठगी का मामला आज सामने आया है। पिता-पुत्र समेत चार पीड़ितों ने गुरुवार को एलडीए सचिव को प्रार्थना पत्र देकर एलडीए के ही एक कर्मचारी पर ठगी करने का आरोप लगाया है। सचिव पवन कुमार गंगवार ने मामले की जांच अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को सौंपी है।

ठगी के शिकार पीड़ितों ने अपर सचिव को ठगी से जुड़ी कुछ कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो व कागजात भी दिए हैं। नियुक्ति से जुड़ी कथित पत्रावलियों पर एलडीए के कुछ अफसरों के भी हस्‍ताक्षर हैं, हालांकि यह हस्‍ताक्षर असली है या नकली इसका पता जांच के बाद ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा, साथ ही जांच में यह भी साफ हो जाएगा की इस ठगी में कुल कितने अफसर-कर्मी शामिल हैं। वहीं शिकायत के बाद साक्ष्‍यों व आरोपों के आधार पर अपर सचिव ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित माली को भी कल लिखित बयान के लिए बुलाया गया है। एलडीए के अफसरों का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला-

मड़ियांव इलाके के सीतापुर रोड निवासी संतोष कुमार पांडेय उनके बेटे प्रदीप कुमार पांडेय व पड़ोसी आकाश त्रिवेदी ने आज एलडीए के आधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा है कि महानगर क्षेत्र स्थित बीरबल सहानी पार्क में तैनात लविप्रा के माली आसिम रजा ने करीब पांच साल पहले एलडीए में नौकरी दिलाने के नाम चार-चार लाख लिए हैं, जबकि नाका के मोतीनगर क्षेत्र निवासी एक अन्‍य भुक्‍तभोगी संजय यादव ने दो लाख रुपये ऐंठने की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- LDA के 13 प्‍लॉटों की फर्जी रजिस्‍ट्री कराने वाले बाबू पर 12 मुकदमा दर्ज करा अफसरों ने भिजवा दिया जेल

पीड़ितों का कहना है कि पैसा लेने के बाद आसिम ने एलडीए में ज्‍वाइनिंग का कागज भी दिया था, लेकिन बाद में कहने लगा कि अधिकारियों ने नियुक्ति कैंसिल कर दी है। इसके बाद से वह लगातार कभी चरित्र सत्‍यापन, कभी लॉकडाउन तो कभी बोर्ड बैठक में एलडीए वीसी व सचिव द्वारा नौकरी का फैसला लिए जाने की बात कहकर टालता रहा। दो साल से वह लोग आसिम से अपने पैसे वापस मांग रहें, लेकिन हर बार वह नए बहाने कर निकल जाता है, माली के पैंतरों से आखिकार थक-हारकार उन लोगों ने एलडीए व पुलिस विभाग में इसकी कारस्‍तानियों की शिकायत की है, हालांकि ठगी का शिकार ऐसे दर्जनों लोग और हैं, जो अभी सामने नहीं आए हैं।

वीडियो में भी नौकरी दिलाने की बात कर रहा शातिर माली

वहीं ठगी के मामले में सामने आए एक वीडियो में शातिर माली नौकरी दिलाने की बात कर रहा है, जबकि नौकरी के नाम पर धोखा खाए लोग, सालों बीत जाने का हवाला देते हुए पैसा वापस करने की मांग कर रहें हैं।

सैलरी के लिए खुलवाया बैंक खाता, मेडिकल टेस्‍ट भी कराया

पीड़ितों के अनुसार लाखों रुपये वसूलने के कुछ समय बाद एलडीए से सैलरी आने का झांसा देकर आसिम उन्‍हें बाकायदा लालबाग स्थित एलडीए के ऑफिस ले गया जहां पास में ही स्थित यूको बैंक में उनके खाते खुलवाये। इसके अलावा ठाकुरगंज स्थित लैब में उन लोगों का मेडिकल टेस्‍ट भी कराया था।

यह भी पढ़ें- खुद को LDA का बड़े बाबू बताकर दस लाख रुपए ठगने वाला SSP के ऑपरेशन 420 में फंसा
बेटे को नौकरी दिलाई नहीं, पिता से भी वसूले चार लाख

पीड़ित संतोष पांडेय ने बताया कि आसिम ने बेटे प्रदीप को नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख लिए, उसके बाद कहा कि एलडीए के अधिकारियों से सेटिंग है चार लाख कैश देने पर आपको भी नौकरी दिला दूंगा। आसिम के झांसे में फंसे संतोष ने ब्‍याज पर पैसे लेकर अपनी नौकरी के लिए भी उसे चार लाख रुपये दे दिए। संतोष की ही बात पर उसके घर के पास रहने वाले आकाश ने भी चार लाख रुपये आसिम को दिए थे।

यह भी पढ़ें- खबर का असर: नो वर्क, फुल पेय’ की तर्ज पर LDA में बैठे इंजीनियरों को मिली तैनाती, VC ने दागियों की प्रवर्तन से छुट्टी, मनमानी करने वाले JE को भी हटाया
कोतवाली में दी मुकदमें के लिए तहरीर

वहीं इस मामले में भुक्‍तभोगियों ने महानगर कोतवाली में भी आसिम के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। पीड़ितों के अनुसार पुलिस आरोपित के सरकारी कर्मी होने का हवाल देते हुए जांच के बाद एफआइआर दर्ज करने का आश्‍वासन दिया है।

——————————-

नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने आज ठगी की शिकायत की है। जिसकी जांच अपर सचिव को दी गयी है। जांच के आधार पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एलडीए की छवि को किसी को भी धूमिल नहीं करने दिया जाएगा।  पवन कुमार गंगवार, एलडीए सचिव

यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में फर्जी रजिस्ट्री कर जालसाजों ने हड़पे थे करोड़ों के तीन प्लॉट, छह के खिलाफ मुकदमा, शक के घेरे में LDA के अफसर-कर्मी भी