आरयू ब्यूरो
लखनऊ। लंबे समय से फाइव डे वीक की आस लगाए एलडीए के कर्मचारी-अधिकारियों को जल्द ही इसकी सौगात मिल जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारी संघ की मांग पर आज एलडीए उपाध्यक्ष डा. अनूप यादव ने बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखने की बात कही है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड से इसे हरी झंडी मिल जाएगी।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह और महामंत्री दिनेश कुमार शुक्ला ने कर्मचारियों को आवास, सेवानिवृत्त कमचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति, चिकित्सा भत्ता बढ़ाने, लंबे समय से कार्यरत 18 कर्मचारियों को नियमित करने, निलंबित चल रहे कर्मचारियों को नियमानुसार बहाल करने, समूह ग के सभी कर्मचारियों को वाहन भत्ता दिलाने, समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एलडीए वीसी से शनिवार को मुलाकात की।
संघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया कि उन लोगों की मांगों को उचित ठहारते हुए एलडीए उपाध्यक्ष ने सहमति जताई है। कुछ मांगों पर जल्द ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी, जबकि बाकी मांगों को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
…पर सचिव के अधिकारों की कटौती पर नहीं हुआ फैसला
बता दे कि हाल ही में एलडीए सचिव अरूण कुमार के अधिकारों की कटौती कर संयुक्त सचिव एनएन सिंह को दिए जाने का विरोध जताते हुए शुक्रवार को ही कर्मचारी संघ ने 11 सूत्रीय मांग पत्र एलडीए उपाध्यक्ष को सौंपा था। संघ ने एक शासनादेश का हवाला देते हुए वीसी के फैसले को न्यायसंगत नहीं बताया था।
मांग पत्र पर वीसी ने संघ के पदाधिकारियों को आज वार्ता के लिए बुलाया था। शनिवार को हुई वार्ता के दौरान सचिव के अधिकारों की बहाली पर कोई बात नहीं बनी।
इस संबंध में एलडीए वीसी ने बताया कि यह अधिकारी स्तर की बात इसे हम लोग हल कर लेंगे। इसके अलावा कर्मचारी संबंधित मांगों पर सकारात्मक चर्चा कर हल निकाला जाएगा। साथ ही फाइव डे वीक समेत कुछ मांगों का निर्णय बोर्ड बैठक में होगा।