एलडीए को ही नहीं पता कब मिल पाएगी सालों से भटक रहे आवंटियों को राहत

lda janta adalat
प्राधिकरण दिवस में पीडि़त महिला कोो दी गई बिना निस्‍तारण डेट की रसीद।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और बाबूओं की लापरवाही और घूसखोरी के चलते सालों से एलडीए का चक्‍कर काट रहे आवंटियों को राहत कब मिलेगी यह एलडीए भी नहीं जानता। यह जानकर आपको हैरानी जरुर होगी लेकिन बात सोलह आने सही है। गुरुवार को प्राधिकरण दिवस एवं जनता अदालत में एलडीए से पीडि़त रिकार्ड 78 आवंटी पहुंचे। वीसी, सचिव समेत अन्‍य ने उनकी शिकायत तो सुनी, लेकिन काउंटर पर काटी जा रही रसीद पर निस्‍तारण की संभावित तिथि को खाली ही छोड़ दिया। प्रार्थना पत्र लेने के बाद समस्‍या के निस्‍तारण की बिना संभावित तिथि लिखे ही टोकन रसीद दे दी गई। समाधान से संबंधित अ‍धिकारियों से आवंटियों ने इस बारे में जानकारी करनी चाही तो उन्‍हें टरका दिया गया। हालांकि कई ने सं‍भावित डेट बताते हुए मौखिक आश्‍वासन दिया लेकिन आवंटी उससे असंतुष्‍ट नजर आए। जानकारों का कहना हैं कि पैतरेबाजी में माहिर एलडीए के कर्मचारी काफी समय से रसीद पर निस्‍तारण की तारीख अंकित नहीं कर रहे है। वहींं दूसरी ओर सचिव अरूण कुमार ने बताया कि रसीद पर निस्‍तारण की संभावित डेट भी लिखी होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो आगे इसका हल निकाला जाएगा। जिससे कि आवंटियों को किसी तरह की दिक्‍कत न हो।

lda pradhikaradh diwas
एलडीए में फरियादियों की समस्‍याएं सुनते सचिव व अपर सचिव।

कलपती रही एयरफोर्स अधिकारी की पत्‍नी हंसते रहे एक्‍सईएन

करीब छह साल से प्‍लॉट का नाम परिर्वतन कराने के लिए एलडीए का चक्‍कर लगा रही एयरफोर्स के रिटायर्ड विंग कमांडर की पत्‍नी डा. मधु पाठक का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। प्राधिकरण दिवस में सचिव अरूण कुमार को सामने पीडि़ता पति के ब्रेन हैमरेज और खुद को दो बार हार्ट अटैक आने की बात बताकर कलपने लगी तो पूरे हाल में सन्‍नाटा छा गया लेकिन इन सबके बीच वहां मौजूद एक्‍सईएन आरके मखीजा हंसते रहे। अधिशासी अभियंता की यह शर्मनाक हरकत आरयू के कैमरे में कैद होने लगी तो यह देख उन्‍होंने किसी तरह हंसी पर काबू पाया। दूसरी ओर सचिव ने पीडि़त महिला को बैठाने के साथ ही पानी पिलवाया।

नए अधिकारियों से जागी उम्‍मीद तो पीडि़तों की संख्‍या ने बनाया रिकार्ड

कई सालों से एलडीए की जनता अदालत और प्राधिकरण दिवस का चक्‍कर लगाने के साथ ही थककर घर बैठ चुके आवंटी भी गुरुवार को नए वीसी डा. अनूप यादव और सचिव अरूण कुमार से न्‍याय की उम्‍मीद लिए मिलने पहुंचे। आवंटियों का कहना था कि दोनों अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही एलडीए ज्‍वाइन किया है। कम समय में आवंटियों के बीच इनकी अच्छी छवि के चर्चे सुन एलडीए चले आए। बता दे कि आज से पहले कभी भी 78 आवंटी एक दिन में एलडीए की जनता अदालत या प्राधिकरण दिवस में नहीं पहुंचे। हालांकि महीने में दो की जगह अब एक बार सुनवाई होना भी इसकी वजह माना जा रहा है। इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष डा. अनूप यादव, सचिव अरूण कुमार, अपर सचिव सीमा सिंह, संयुक्त सचिव एनएन सिंह, संतोष मुर्डिया, विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार, अनुपमा सरोज समेत अन्‍य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।