जानें सीएम के महत्‍वपूर्ण फैसलों को जिनसे सुधरेगी सिस्‍टम की सेहत

आदित्‍यनाथ योगी

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कमान संभालने के साथ ही सूबे की सूरत सुधारने और सिस्‍टम की खामियों को दूर करने में लगे मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी ने आज कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए।

कानून-व्‍यवस्‍था सुधारने, गो तस्‍करी, सरकारी कार्यालयों में पान-गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने समेत अन्‍य समस्‍याओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुके मुख्‍यमंत्री ने आज मुख्य सचिव समेत पुलिस के वरिष्ठ अफसरों व शासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर इसके लिए जरूरी निर्देश जारी कर दिए है।

मुख्‍यमंत्री की ओर से अधिकारियों को दिए गए निर्देश-

गौ तस्‍करी पर तत्‍काल पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। इस कार्य में लगे अराजक तत्वों की क्षेत्रवार पहचान करके सख्‍त कार्रवाई हो।

यह भी पढ़े- एक क्लिक पर जानें CM बनने के बाद पहली प्रेसवार्ता में क्‍या-क्‍या बोले योगी

प्रदेश के शहरों एवं कस्बों में संचालित अवैध बूचड़खानों को बंद करने के लिए एक्‍शन प्‍लान तैयार किया जाए।

पूर्व राज्य सरकार द्वारा राजनैतिक एवं अन्य व्यक्तियों को प्रदान की गई सुरक्षा की आवश्यकता एवं औचित्य को देखते हुए तत्काल समीक्षा की जाए। जिन्‍हें वास्‍तविक आवश्‍यकता न हो उनसे पुलिस बल को हटाते हुए आम जनता की सुरक्षा में लगाया जाए।

यह भी पढ़े- योगी ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, देखें बाकी मंत्रियों के हाथ क्‍या आया

पुलिस चौकस रहने के साथ ही गश्‍त बढ़ाए। चोरी, डकैती समेत अन्‍य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए रात में खास मुस्‍तैदी बरती जाए। हर स्‍तर पर जिम्‍मेदारी तय करते हुए इसकी समय पर समीक्षा भी हो। पुलिस के आला अधिकारी मातहतों के समय-समय पर लोगों से फीडबैक ले। जिससे कि पुलिस की लापरवाही से होने वाले अपराध थम सके।

सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों एवं स्थानीय निकायों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में पान-गुटखा खाने पर तत्‍काल प्रभावी रोक लगाई जाए। सफाई के लिए अधिकारी लगातार अभियान चलाते रहे। प्‍लास्टिक का भी कम से कम प्रयोग किया जाए।

यह भी पढ़े- तस्‍वीरों में देखिए कैसा रहा माहौल जब एक ही मंच पर जुटे मोदी, मुलायम समेत तमाम दिग्‍गज

मीटिंग से पहले सीएम ने एनेक्सी का निरीक्षण किया। अफसरों को फाइल पेंडिंग न रखने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा फाइल कब आई और कब निपटाई, इसकी तारीख भी दर्ज करने को कहा। इस दौरान उनके साथ उप मुख्‍य मंत्री केशव प्रसाद मौर्या, मुख्‍य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी समेत अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- मोदी के संसदीय क्षेत्र में ISIS की धमकी, 24 मार्च को मचाएंगे तबाही, रोक सको तो रोक लो

केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने लोकभवन के सभी तलों का निरीक्षण करके निर्देश दिए कि परिसर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जाए। सत्ता परिवर्तन के बाद सचिवालय भवन की व्यवस्था में भी बदलाव दिखना चाहिए। निरीक्षण में गंदगी मिलने पर सीएम ने अफसरों को फटकार भी लगाई है।

कहा यह भी जा रहा है कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सख्‍ती से पेश आने का मूड बना चुके सीएम ने सरकारी विभागों में एक ही कुर्सी पर लंबे समय से जमे भ्रष्‍ट अफसरों की सूची भी तैयार करा रहे है।