आरयू ब्यूरो,लखनऊ। इकाना स्टेडियम में 18 सितंबर से होने वाले लीजेंड्स लीग के मैच के लिए क्रिकेटरों का आना शुरू हो गया है। शनिवार को मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर फैंस भी पहुंचे। क्रिकेटरों ने हाथ हिलाकर फैंस का वेलकम स्वीकार किया। यहां से खिलाड़ियों को होटल हयात लाया गया।
इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों शाम को इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस भी की। इकाना में 18,19 और 21 सितंबर को मैच खेला जाएगा। ये सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। रविवार को मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से मैच होगा।
भीलवाड़ा टीम की कप्तान इरफान पठान हैं, जबकि मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह हैं। दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद कैफ, टीनो बेस्ट, सुदीप त्यागी, श्रीसंत, निक कॉन्पटन, युसूफ पठान, सुमित पटेल, मैक प्रॉयर, मुथैया मुरलीधरन, समेत कई दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे हैं।
19 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स और 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स और भीलवाडा किंग्स का मैच है। इस सीरीज में 15 मैच खेले जाएंगे। यह मैच कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर में खेला जाएगा। इस लीग में दस देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- करीब 28 साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा लखनऊ, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
इनमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं इस बार लीग में चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें मणिपाल टाइगर्स, गुजरात ज्वाइंट्स, भीलवाडा किंग्स, इंडिया कैपिटल शामिल हैं।
बता दें कि 2018 और 2022 में इकाना टी-20 मैच की मेजबानी कर चुका है। साल 2018 में इकाना में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। इसके बाद 15 मार्च 2020 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच की मेजबानी इकाना स्टेडियम को सौंपी गई थी। मगर, कोरोना के चलते इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था। फरवरी 2022 में यहां श्रीलंका के खिलाफ भी एक टी-20 मैच की मेजबानी की गई थी। हालांकि, इस मैच में भी दर्शकों को मैदान के भीतर जाने की अनुमति नहीं मिली थी।